Published 19:13 IST, August 11th 2024
Janmashtami 2024 Date: इस साल कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Janmashtami Date: बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का त्योहार इस साल कब मनाया जाएगा और शुभ मुहूर्त क्या है आइए इसके बारे में जानते हैं।
Janmashtami 2024 Date: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और त्योहार पड़ते हैं, जिनका महत्व बहुत ही ज्यादा होता है। इन्हीं में एक जन्माष्टमी का त्योहार भी है, जो कृष्ण भक्तों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और वह इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन मंदिरों और गली-मोहल्लों से लेकर घरों तक में कृष्णा के बाल रूप की पूजा की जाती है और उनके दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल यह पर्व किस दिन मनाया जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन आधी रात यानी कि ठीक 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही सभी भक्त लल्ला के जन्मोत्सव की खुशियों में डूब जाते हैं। वहीं लोग अपने-अपने घरों में लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा करते हैं और उनका भव्य श्रृंगार करके भोग लगाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल यह पर्व कब मनाया जाएगा।
इस साल कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार?
हर साल भाद्रपद यानी भादो माह की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस तिथि का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 दिन रविवार की रात 3 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
शास्त्रों के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस साल यह नक्षत्र वृषभ राशि में 26 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से रात के 3 बजकर 38 मिनट तक है। ऐसे में 26 अगस्त की रात 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक लड्डू गोपाल की पूजा करना, उन्हें झूला झुलाना एवं उनका श्रृंगार-भोग आदि करना शुभ होगा।
यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan Date 2024: कब है रक्षाबंधन? जानें सही डेट और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Updated 13:29 IST, August 21st 2024