sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:01 IST, August 20th 2024

Weekly Vrat Tyohar August 2024: कब है कृष्ण जन्माष्टमी और कजरी तीज? जानिए इस हफ्ते के व्रत-त्योहार

Weekly Vrat Tyohar 20 To 27 August 2024: अगस्त के इस हफ्ते में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में।

Radha Krishna Temple
कृष्णा जन्माष्टमी 2024 | Image: Unsplash

Weekly Vrat Tyohar August 2024: हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार और व्रत का बेहद खास महत्व होता है। सालभर में कई त्योहार मनाए जाते हैं। अगस्त 2024 में भी अभी तक सावन शिवरात्रि से लेकर रक्षाबंधन तक कई व्रत और त्योहार मनाए जा चुके हैं। ऐसे में भक्तों की नजर अब आने वाले सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट पर है।

सनातन धर्म में भाद्रपद माह कई प्रमुख व्रत त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में अगस्त के इस सप्ताह में कृष्ण जन्माटमी से लेकर कजरी तीज तक कई त्योहार मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं कि किन तारीखों पर हिंदू धर्म के कौन से त्योहार इस सप्ताहे मनाए जाने वाले हैं।

अगस्त 2024 के इस सप्ताह के व्रत और त्योहार (Fasts and festivals of this week of August 2024)

21 अगस्त, बुधवार को 'अशून्यशयन व्रत'

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को अशून्यशयन व्रत किया जाएगा। दरअसल चातुर्मास के चार महीनों के दौरान प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि को यह व्रत किया जाता है।

22 अगस्त, गुरुवार को कजरी तीज और हेरंब संकष्टी चतुर्थी

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हेरंब चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन कजरी तीज का ्व्रत भी किया जाता है।

24 अगस्त, शनिवार को बलराम जयंती और नाग पंचमी

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है। इस दिन बलराम जी की पूजा किए जाने का विधान है। साथ ही इस दिन भाद्रपद माह की नाग पंचमी भी मनाई जाती है।

25 अगस्त, रविवार को भानु सप्तमी और मासिक कार्तिगाई

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी मनाई जाती है। यह दिन सूर्य देव को समर्पित किया गया है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन मासिक कार्तिगाई भी मनाई जाती है।

26 अगस्त, सोमवार को वार्षिक कृष्ण जन्माष्टमी और कालाष्टमी

हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है

27 अगस्त, मंगलवार को दही हांडी और रोहिणी व्रत

कृष्ण जन्माष्टी के बाद अगले दिन दही हांडी और रहिणी व्रत किया जाता है। महाराष्ट्र और गुजरात में दही हांडी पर्व को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 11:01 IST, August 20th 2024