Published 10:25 IST, December 5th 2024
Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी आज, इस विधि से करें गणेश पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त
Vinayak Chaturthi 2024 Puja Muhurat: आज विनायक चतुर्थी के दिन आप इस विधि के साथ गणेश पूजन कर सकते हैं।
Vinayak Chaturthi 2024 Puja Muhurat: आज देशभर में विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश को समर्पित है। कहते हैं इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
पचंगा के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। जो कि आज यानी गुरुवार, 05 दिसंबर 2024 के दिन मनाई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं गणेश जी की पूजा विधि और मुहूर्त के बारे में।
विनायक चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज विनायक चतुर्थी के अवसर पर गणेशजी की पूजा के लिए विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। फिर गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। इसके बाद निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। इस दौरान गणेश भगवान की पूजा करना अति शुभ माना जाएगा।
विनायक चतुर्थी 2024 पूजा विधि (Vinayak Chaturthi 2024 Puja Vidhi)
- विनायक चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर गणेश जी का ध्यान करें।
- इसके बाद स्नान कर स्वच्छ व पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
- अब पूजा स्थल या घर के मंदिर को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
- इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर साफ पीले या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- अब गणेश जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक और धूप जलाएं।
- इसके बाद गणेश जी को रोली, अक्षत से तिलक करें और उन्हें फूल, फल दूर्वा घास, मिठाई आदि चीजें अर्पित करें।
- भोग के लिए गणपति भगवान को मोदक या लड्डू अर्पित करें। ये गणेश जी को अति प्रिय है।
- इसके बाद गणेश जी आरती करें और आखिर में गणेश जी से कृपा, सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की प्रार्थना करें।
- अब गणेश जी को अर्पित किया गया भोग घर के सभी सदस्यों में प्रसाद के रूप में वितरित करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 10:25 IST, December 5th 2024