sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:36 IST, August 18th 2024

Sawan Somwar 2024: सावन के आखिरी सोमवार पर शिव जी से चाहते हैं मनचाहा वरदान? इन मंत्रों का करें जाप

Last Sawan 2024: सावन का महीना अब बस समाप्त होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके आखिरी सोमवार पर मनवांछित वर पाने के लिए किन मंत्रों का जाप करें।

Shiv ji
सावन के आखिरी सोमवार पर किन मंत्रों का जाप करें? | Image: Freepik

Last Sawan 2024 Somwar: इस साल 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू होने वाला सावन का महीना अब समाप्त होने वाला हैं। शिवभक्तों के लिए बेहद खास और पवित्र सावन माह का आखिरी सोमवार व्रत कल यानी 19 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। वहीं इस दिन लोग भोलेनाथ को खुश करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना और व्रत करते हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार को विधिवत पूजा करने के साथ अगर कुछ मंत्रों का जाप करते हैं, तो भगवान शंकर अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

पंचांग के मुताबिक सावन माह के आखिरी सोमवार तिथि की शुरुआत 19 अगस्त की सुबह 3 बजकर 44 मिनट पर होगी जिसका समापन 19 अगस्त की रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा। वहीं इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 25 मिनट से लेकर 5 बजकर 9 मिनटी तक रहेगा। ऐसे में इस मुहूर्त में भोलेनाथ की पूजा करना बहुत ही शुभ फलदायी होगा।

सावन के आखिरी सोमवार पर इस विधि से करें पूजा

  • सोमवार के दिन सुबह नहा-धोकर व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें।
  • फिर सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।
  • पूजा करते समय शिवलिंग पर गंगाजल या दूध से अभिषेक करें।
  • इसके बाद भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें।
  • इसके बाद शिव जी को शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें।
  • फिर शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें।
  • आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें।

सोमवार के दिन किन मंत्रों का करें जाप?

  • आज के दिन व्रत रखने वाले लोगों को 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को बेहद ही चमत्कारी माना जाता है। 
  • इसके अलावा आप सोमवार के दिन 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः' का भी जाप कर सकते हैं। मान्यता है कि ये आपकी सभी मनोकामनाएं भगवान शिव तक पहुंचाता है। 

यह भी पढ़ें… Sawan Somwar Udyapan: सावन के आखिरी सोमवार पर उद्यापन करना क्यों हैं जरूरी? जानें तिथि और विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 20:36 IST, August 18th 2024