sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:38 IST, January 16th 2025

Tilkut Chauth 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है तिलकुट चौथ की पूजा, जानिए तिल के भोग का महत्व

Tilkut Chauth 2025: तिलकुट चौथ की पूजा के दौरान इन सामग्रियों का होना अति आवश्यक है।

Sakat Chauth
तिलकुट चौथ 2025 | Image: Freepik

Tilkut Chauth 2025: हिंदू धर्म में तिलकुट चौथ का बेहद खास महत्व है। इसे सकट चौथ, तिलकुटा चौथ, वक्र-तुण्डि चतुर्थी और माघी चौथ भी कहा जाता है। इस साल तिलकुट चौथ शुक्रवार, 17 जनवरी के दिन मनाई जाएगी। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ सकट माता की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विधान होता है।

माताएं तिलकुट चौथ यानी सकट चौथ के दिन अपनी संतान के अच्छे स्वास्थ्य और  सफल करियर के लिए व्रत करती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति भी होती है। अगर आप भी तिलकुट चौथ का व्रत करने जा रही हैं तो आपको इन सामग्रियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।

तिलकुट चौथ 2025 पूजा सामग्री (Tilkut Chauth 2025 Puja Samagri)

खास सामग्री

  • तिल
  • दूर्वा
  • पीले या लाल फूल
  • तिल से बना भोग

ये चीजें भी हैं जरूरी

  • गणेश जी की मूर्ति
  • लकड़ी की चौकी
  • पीला या लाल कपड़ा
  • जनेऊ
  • मेहंदी
  • सिंदूर
  • अक्षत (चावल)
  • हल्दी
  • सुपारी
  • पान का पत्ता
  • लौंग
  • रोली
  • तिल
  • पान
  • आरती की किताब
  • 21 गांठ दूर्वा
  • गाय का घी
  • फूलों की माला
  • इलायची
  • गुलाल
  • गंगाजल
  • लाल फूल
  • मौली
  • इत्र
  • अबीर

तिलकुट चौथ पर तिल के भोग का महत्व (Tilkut Chauth per til ke bhog ka mahatva)

सकट चौथ यानी तिलकुट चौथ पर तिल का भोग भगवान गणेश जी को अर्पित करने से व्यक्ति को न केवल गणेशजी का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि तिल के धार्मिक और शारीरिक लाभ भी प्राप्त होते हैं। यह व्रत घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन तिलकुटा का भोग अर्पित करने से व्रती के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं, साथ ही साधक की हर मनोकामना भी पूरी होती है।

ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025: कब है सकट चौथ? नोट करें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र; मिलेगा भगवान गणेश का आशीर्वाद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 10:38 IST, January 16th 2025