Published 16:29 IST, November 27th 2024
Surya Gochar: 18 दिन बाद चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, सूर्य धनु राशि में करेंगे प्रवेश
Surya Gochar 2024: कुछ ही दिनों में सूर्य अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों के लोगों की किस्मत बदल जाएगी। आइए जानें इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
Advertisement
Surya Gochar in Dhanu Rashi 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक सूर्य देव नवग्रहों (Nav Grah) के राजा माने जाते हैं। ऐसे में इनकी चाल में बदलाव का असर 12 राशियों पर पड़ता है। सभी ग्रहों (Grah) की तरह ही सूर्य (Surya) भी एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य देव एक बार फिर से गोचर (Surya Grah Gochar) करने जा रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों (Zodiac Sign) के जातकों पर काफी सकारात्मक पड़ने वाला है। वैदिक पंचांग की माने तो इन राशियों की फूटी किस्मत (Luck) बदल सकती है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन राशियों का नाम शामिल है।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मानें तो अगर सूर्य ग्रह (Surya Grah) किसी व्यक्ति पर मेहरबान हो जाएं तो उसकी किस्मत खुल जाती है। नौकरी, व्यापार, मान-सम्मान में वृद्धि के साथ आत्मविश्वास तक में बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे में 18 दिन बाद सूर्य ग्रह गोचर (Surya Grah Gochar) करने के बाद किन राशियों (Zodiac Sing) पर मेहरबान होने वाले हैं आइए इसके बारे में जानते हैं।
सूर्य कब करेंगे गोचर? (When will sun transit?)
वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) के मुताबिक अगल महीने यानी दिसंबर (December) की 15 तारीख दिन रविवार को ग्रहों के राजा सूर्य देव (Surya Dev) रात 10 बजकर 19 मिनट पर राशि (Zodiac Sign) परिवर्तन करेंगे। वर्तमान में वह वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) में विराजमान है, लेकिन 15 दिसंबर को वहां से निकलकर वह धनु राशि (Dhanu Rashi) में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस गोचर का असर 3 राशियों पर बहुत ही अच्छा पड़ने वाला है, तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी राशिया हैं?
इन राशियों की किस्मत खोलेगा सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun change luck of these zodiac signs)
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
सूर्य ग्रह (Surya Grah) का धनु राशि में प्रवेश करना मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा और लाभकारी होने वाला है। इन जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा, कारोबार में बढ़ोत्तरी के अवसर मिलेंगे, समाज में मान बढ़ेगा, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कुल मिलाकर कहें तो सूर्य (Surya) का यह गोचर (Grah Gochar) मेष राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा।
धनु राशि (Dhanu Rashi/Sagittarius)
सूर्य वृश्चिक राशि (Scorpio) से निकलकर धनु राशि (Dhanu Rashi) में ही विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों के भी अच्छे दिन शुरू होंगे। इस दौरान धनु राशि (Sagittarius) के जातकों को संतान से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों नई नौकरी (Job) मिलने और प्रमोशन के साथ आय में भी वृ्द्धि हो सकती है। इस दौरान परिवार के साथ आप सुखद समय भी व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर सूर्य का यह गोचर (Surya Grah Gochar) धनु राशि के लिए हर तरफ से खुशियां लेकर आ रहा है।
तुला राशि (Tula Rashi/Libra)
सूर्य का यह गोचर (Surya Gochar) तुला राशि (Tula Rashi) के जातकों के लिए भी बहुत ही लाभाकारी सिद्ध होगा। सामाजिक कार्यों में उन्नति और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। साथ ही व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
16:29 IST, November 27th 2024