Published 08:35 IST, November 25th 2024
Shivling Puja: शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, वरना खूब पड़ेगा पछताना!
Somwar Puja Niyam: भोलेनाथ का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको शिवलिंग पर भूलकर भी ये चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए।
Advertisement
Shivling Par Kya Nahi Arpit Karna Chahiye: हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। शिव भक्त भोलेनाथ को खुश करने के लिए सोमवार के दिन पूजा करने के साथ-साथ उनके नाम का व्रत भी करते हैं। माना जाता है कि भगवान शिव भक्तों के थोड़े प्रयासों से ही प्रसन्न हो जाते हैं यही वजह है कि उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है।
वहीं, अगर आप किसी तरह के आर्थिक संकट या परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको भूलकर भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए। वरना इसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन और घर-परिवार पर पड़ सकता है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको भूलकर भी शिवजी को अर्पित नहीं करनी चाहिए।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें (Shivling Par na chadhayein ye chijein)
हल्दी: हल्दी को सनातन धर्म में शुभ माना जाता है और इसका उपयोग मांगलिक कार्यों में होता है, लेकिन शिवलिंग पर हल्दी अर्पित करने से पूजा के फल में कमी आ सकती है।
तुलसी के पत्ते: भगवान शिव ने असुर जालंधर का वध करते समय माता तुलसी से संबंधित एक घटना की थी, जिसके कारण पूजा के दौरान शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए।
टूटे हुए चावल: शिवलिंग पर टूटे हुए चावल अर्पित करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं, इसलिए यह गलत माना जाता है।
दूध में तिल मिलाकर अभिषेक: तिल भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है, इसलिए शिवलिंग पर तिल मिलाकर दूध का अभिषेक करना उचित नहीं है।
नारियल का जल: नारियल का जल शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
08:35 IST, November 25th 2024