Published 17:31 IST, October 2nd 2024
कल से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, महिला-पुरुष आज ही निपटा लें काम; 9 दिनों तक होगा वर्जित
Shardiya Navratri की शुरुआत कल से हो रही है। ऐसे महिलाओं और पुरुषों को कुछ काम आज ही निपटा लेने चाहिए, क्योंकि कल से ये काम 9 दिन के लिए वर्जित हो जाएंगे।
Advertisement
Navratri me kya nahi karna chahiye: हिंदू धर्म में बेहद खास और महत्वपूर्ण माने जाने वाले शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कल यानी 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रही है। इस दिन से पूरे नौ दिनों तक मां भगवती के उपासक माता रानी के नौ रूपों की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे और व्रत भी रखेंगे। वहीं शास्त्रों में नवरात्रि (navratri) के 9 दिनों के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी होता है, नहीं तो पूजा अधूरी मानी जाती है। तो चलिए उन नियमों (navratri niyam) के बारे में जानते हैं।
नवरात्रि (navratri 2024) के पावन पर्व के दौरान लोग माता रानी की प्रतिमा और कलश स्थापना करते हैं और पूरे नौ दिन तक पूजा-पाठ के साथ व्रत भी करते हैं। वहीं शास्त्रों में इन दिनों के लिए कुछ नियम (shardiya navratri niyam) बताए गए हैं, जिनका पालन महिला और पुरुष दोनों को करना चाहिए। नियमों के बारे में आगे पढ़ें...
नवरात्रि के नौ दिन महिला-पुरुष भूलकर भी न करें ये काम
घर खाली न छोड़े
अगर आपने नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ-साथ अखंड ज्योति भी जलाई है, तो इन दिनों में भूलकर भी अपना घर खाली छोड़कर न जाएं। इससे माता रानी नाराज होती है और व्रत का शुभ फल भी प्राप्त नहीं होता है।
भूलकर भी 9 दिन न करें ये काम
नवरात्रि के पहले दिन से कन्या पूजन होने तक दाढ़ी-मूछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। वहीं इस दौरान बच्चों का मुंडन भी नहीं करवाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। ऐसे में ये सारे काम आज ही कर लें।
इन चीजों का न करें सेवन
नवरात्रि के नौ दिनों तक प्याज और लहसुन का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में इन्हें तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में इसे नवरात्रि के पावन दिनों में खाना वर्जित माना गया है।
महिलाएं न करें ये काम
शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के नौ दिनों तक महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए।
महिला-पुरुष न करें ये काम
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के दौरान महिला और पुरुष को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। ऐसा करने से व्रत खंडित होता है। साथ ही इन पावन दिनों में इसे वर्जित माना गया है। अगर किसी व्यक्ति का व्रत नहीं भी है, तो भी उसे इससे बचना चाहिए।
पुरुष न करें इन चीजों का इस्तेमाल
नवरात्रि के दौरान पुरुषों को चमडे़ की बेल्ट, चप्पल, जूते, बैग जैसी किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इन्हें अशुद्ध माना गया है।
आज ही कर लें ये काम 9 दिन हैं वर्जित
नवरात्रि के नौत दिनों तक नाखून काटने की भी मनाही होती है। इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले ही नाखून काट लेने चाहिए।
महिला-पुरुष न करें ये काम
नौ दिनों तक महिला और पुरष को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसे में इन पावन दिनों के दौरान इस रंग के कपड़ों को पहनने से बचें।
बिना नहाए न खाएं खाना
नवरात्र के दिनों में आपका व्रत हो या न हो बिना नहाए खाना नहीं खाना चाहिए। पहले स्नान करें फिर माता रानी की पूजा करें उसके बाद ही कुछ खाएं।
यह भी पढ़ें… Akhand Jyoti Niyam: नवरात्रि की अखंड ज्योति नहीं करना चाहते खंडित? तो इन नियमों का जरूर करें पालन
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
17:31 IST, October 2nd 2024