sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:33 IST, October 7th 2024

Ashtami Navami: एक ही दिन है महाअष्टमी-महानवमी तिथि, इस मुहूर्त में करें कन्या पूजन; तभी मिलेगा फल

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि बहुत ही खास मानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं यह तिथि इस बार कब है?

Shardiya navratri ashtami navami tithi
कब है अष्टमी-नवमी? | Image: freepik

Shardiya navratri ashtami navami date: 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व जारी है। इस पवित्र पर्व में नौ दिनों तक मां भगवती के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इस पर्व में अष्टमी और नवमी तिथि का बेहद खास महत्व माना जाता है, क्योंकि यह दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है और इस दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन किया जाता है। हालांकि इस बार इसकी डेट को लेकर कंफ्यूजन हैं। तो चलिए जानते हैं कि अष्टमी और नवमी तिथि कब है और किस मुहूर्त में कन्या पूजन किया जाएगा।

शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। वहीं इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कुछ लोग अष्टमी तिथि में कंचिका यानी कन्या पूजन करते हैं, तो कुछ नवमी तिथि में करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार अष्टमी और नवमी तिथि कब है और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है?

एक ही दिन पड़ रही है अष्टमी और नवमी तिथि (ashtmi navami tithi date)

पंचांग के मुताबिक शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा, जो अगले दिन 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। जिसके बाद नवमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से नवमी तिथि की शुरुआत होगी जो 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन 11 अक्टूबर को पड़ रही है।

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (kanya pujan muhurat)

बता दें कि इस बार अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक है। ऐसे में अगर आप अष्टमी तिथि में कन्या पूजन करते हैं, तो आप अस बीच कंचिका जिमा सकते हैं। वहीं अगर आप नवमी तिथि में कन्या पूजन करते हैं, तो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से लेकर 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक नवमी तिथि है। ऐसे में इस बीच कभी भी आप कन्या पूजन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दिवाली? दो दिन अमावस्या पड़ने से हो रही है कंफ्यूजन, जानें सही तारीख

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 19:33 IST, October 7th 2024