Published 13:50 IST, October 4th 2024
मां दुर्गा के सामने किस फूल को नहीं चढ़ाना चाहिए?
Maa durga par kaunsa phool nahi chadhana chahiye: मां दुर्गा को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से जानते हैं...
मां दुर्गा को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए? | Image:
social media
Maa durga par kaunsa phool nahi chadhana chahiye: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इस दौरान मां दुर्गा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है और उनके लिए व्रत रखा जाता है। यदि आप भी नवरात्रों के दौरान माता को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि माता पर कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नवरात्रि के दौरान कौन से फूल माता पर नहीं चढ़ाने चाहिए। पढ़ते हैं आगे…
मां दुर्गा को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए? (Which flower is not offered to Maa Durga)
- केतकी का फूल माता पर नहीं चढ़ता है। बता दें कि यह फूल माता को बिल्कुल पसंद नहीं है। ऐसे में इस फूल को चढ़ाने से व्यक्ति को अशुभ सूचनाएं मिल सकती हैं। यदि माता पर केतकी का फूल चढ़ाया जाए तो इससे गृह कलेश भी हो सकता है। साथ ही घर में अशुद्धता का वास भी हो सकता है।
- माता को धतूरे का फूल भी बिल्कुल पसंद नहीं है। बता दें कि धतूरे के फूल को चढ़ाने से माता आपसे गुस्सा हो सकती हैं। वहीं धतूरे का फूल यदि अर्पित किया जाए तो परिवार के सदस्यों के जीवन में समस्याएं भी आ सकती हैं।
- माता रानी की पूजा में कभी भी मदार का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। खास तौर पर नवरात्रों की पूजा में आप मदार के फूल को अपने घर में ना लेकर आएं। इससे भी माता आपसे रुष्ट हो सकती हैं और अशुभ फल दे सकती हैं. कहते हैं कि मदार के फूल को अर्पित करने से घर की सुख शांति चली जाती है।
- माता रानी की पूजा में बांसी या सूखे फूल भी नहीं चढ़ाने चाहिए। इससे भी वे गुस्सा हो सकती हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 13:50 IST, October 4th 2024