Published 16:26 IST, July 23rd 2024
Sawan Mangalwar: सोमवार ही नहीं मंगलवार भी है बेहद खास, करें ये उपाय; बजरंगबली करेंगे बेड़ा पार
Sawan का सोमवार ही नहीं बल्कि इस माह का मंगलवार भी बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन कुछ उपायों को करने से बजरंगबली सभी कष्टों का अंत करते हैं।
Sawan Mangalwar Ke Upay: 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इस माह को बहुत ही खास और पवित्र माना जाता है, क्योंकि यह पूरा मास भगवान शिव को समर्पित होता है और विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है। वहीं इस माह में सोमवार व्रत का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है, लेकिन सावन का सिर्फ सोमवार ही नहीं बल्कि मंगलवार भी बहुत खास होता है। वहीं इस दिन कुछ खास उपायों को करने से कई फायदे भी मिलते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में सावन के सोमवार के साथ-साथ मंगलवार को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। दरअसल, हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन सावन महीने के माता पार्वती ने व्रत रखा था जिसे मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है। यही वजह है कि सावन के मंगलवार का भी अधिक महत्व होता है। ऐसे में इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं खत्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं सावन के मंगलवार की शाम को कौन से उपाय कर सकते हैं।
सावन के पहले मंगलवार की शाम करें ये खास उपाय
नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
शास्त्रों के मुताबिक सावन के पहले मंगलवार को भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही हनुमान चालीसा के साथ बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर घर और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
मनोकामनाएं होती है पूरी
सावन के पहले मंगलवार को राम मंदिर जरूर जाना चाहिए। इस दिन भगवान राम और माता सीता के दर्शन करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
बिगड़े काम बनने लगते हैं
मान्यता है कि सावन के पहले मंगलवार को शिवजी का जलाभिषेक करने के बाद शाम को हनुमान मंदिर जाना चाहिए। मंदिर में एक सरसों के तेल और एक शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने पर व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।
मनोकामना पूरी करने के लिए
ऐसी मान्यता है कि सावन के पहले मंगलवार को शिवलिंग का रुद्राभिशेष करने के साथ ही हनुमान मंदिर में नारियल रखना बहुत ही लाभकारी होता है। ऐसा करने पर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए
सावन के पहले मंगलवार को शिव चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शाम के समय में हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 16:26 IST, July 23rd 2024