Published 09:55 IST, July 29th 2024
Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, जरूर करें महादेव के इन नामों का जाप; पूरी होगी हर मनोकामना
Shivji ke 108 naam: आज सावन का दूसरा सोमवार है। इस मौके पर शिवजी की पूजा करते समय आपको भोलेनाथ के इन नामों का जाप करना चाहिए।
Advertisement
Sawan 2024 Ka Dusra Somwar: सोमवार, 22 जुलाई से सावन (Sawan) के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में मुख्य रूप से भगवान शिवजी (Lord Shiv) की पूजा किए जाने का विधान है। कहा जाता है कि सावन में शिवजी की पूजा-पाठ और व्रत करने से भोलेनाथ भक्तों से जल्दी प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसलिए शिव भक्तों के लिए ये महीना भोलेनाथ को प्रसन्न करने का महीना होता है।
वहीं आज सावन का दूसरा सोमवार है। ऐसे में अगर आप भगवान शिव की पूजा करने जा रहे हैं तो आपको शिवजी के इन 108 नामों का जाप करना चाहिए। सोमवार को पूजा के दौरान शिवजी के इन विशेष नामों का जाप करने से महादेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे और उनकी कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं महादेव के 108 नामों के बारे में, जिनका जा आपको शिव पूजा के दौरान जरूर करना चाहिए।
शिवजी के 108 नामों का जाप (Shivji ke 108 naam)
1. ॐ चंद्रधारी नमः
2. ॐ दक्षेश्वर नमः
3. ॐ घ्रेनश्वर नमः
4. ॐ मणिमहेश नमः
5. ॐ अनादी नमः
6. ॐ अमर नमः
7. ॐ आशुतोष महाराज नमः
8. ॐ विलवकेश्वर नमः
9. ॐ भोलेनाथ नमः
10. ॐ कैलाश पति नमः
11. ॐ भूतनाथ नमः
12. ॐ नंदराज नमः
13. ॐ नन्दी की सवारी नमः
14. ॐ ज्योतिलिंग नमः
15. ॐ मलिकार्जुन नमः
16. ॐ शम्भु नमः
17. ॐ नीलकंठ नमः
18. ॐ महाकालेश्वर नमः
19. ॐ त्रिपुरारी नमः
20. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
21. ॐ महाकाल नमः
22. ॐ भीमेश्वर नमः
23. ॐ विषधारी नमः
24. ॐ बम भोले नमः
25. ॐ विश्वनाथ नमः
26. ॐ अनादिदेव नमः
27. ॐ उमापति नमः
28. ॐ गोरापति नमः
29. ॐ गणपिता नमः
30. ॐ ओंकार स्वामी नमः
31. ॐ ओंकारेश्वर नमः
32. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
33. ॐ भोले बाबा नमः
34. ॐ शिवजी नमः
35. ॐ रुद्रनाथ नमः
36. ॐ भीमशंकर नमः
37. ॐ नटराज नमः
38. ॐ प्रलेयन्कार नमः
39. ॐ चंद्रमोली नमः
40. ॐ डमरूधारी नमः
41. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
42. ॐ बर्फानी बाबा नमः
43. ॐ लंकेश्वर नमः
44. ॐ अमरनाथ नमः
45. ॐ केदारनाथ नमः
46. ॐ मंगलेश्वर नमः
47. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
48. ॐ नागार्जुन नमः
49. ॐ जटाधारी नमः
50. ॐ नीलेश्वर नमः
51. ॐ जगतपिता नमः
52. ॐ मृत्युन्जन नमः
53. ॐ नागधारी नमः
54. ॐ रामेश्वर नमः
55. ॐ गलसर्पमाला नमः
56. ॐ दीनानाथ नमः
57. ॐ सोमनाथ नमः
58. ॐ जोगी नमः
59. ॐ भंडारी बाबा नमः
60. ॐ बमलेहरी नमः
61. ॐ गोरीशंकर नमः
62. ॐ शिवाकांत नमः
63. ॐ महेश्वराए नमः
64. ॐ महेश नमः
65. ॐ संकटहारी नमः
66. ॐ महेश्वर नमः
67. ॐ रुंडमालाधारी नमः
68. ॐ जगपालनकर्ता नमः
69. ॐ पशुपति नमः
70. ॐ संगमेश्वर नमः
71. ॐ अचलेश्वर नमः
72. ॐ ओलोकानाथ नमः
73. ॐ आदिनाथ न
74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
75. ॐ प्राणनाथ नमः
76. ॐ शिवम् नमः
77. ॐ महादानी नमः
78. ॐ शिवदानी नमः
79. ॐ अभयंकर नमः
80. ॐ पातालेश्वर नमः
81. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
82. ॐ महादेव नमः
83. ॐ गढ़शंकर नमः
84. ॐ मुक्तेश्वर नमः
85. ॐ नटेषर नमः
86. ॐ गिरजापति नमः
87. ॐ भद्रेश्वर नमः
88. ॐ त्रिपुनाशक नमः
89. ॐ निर्जेश्वर नमः
90. ॐ किरातेश्वर नमः
91. ॐ जागेश्वर नमः
92. ॐ अबधूतपति नमः
93. ॐ भीलपति नमः
94. ॐ जितनाथ नमः
95. ॐ वृषेश्वर नमः
96. ॐ भूतेश्वर नमः
97. ॐ बैजूनाथ नमः
98. ॐ नागेश्वर नमः
99. ॐ धूधेश्वर नमः
100. ॐ सर्पधारी नमः
101. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
102. ॐ हठ योगी नमः
103. ॐ विश्लेश्वर नमः
104. ॐ नागाधिराज नमः
105. ॐ सर्वेश्वर नमः
106. ॐ उमाकांत नमः
107. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
108. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
09:55 IST, July 29th 2024