Published 17:11 IST, December 23rd 2024
Grah Sanyog: साल की आखिरी एकादशी पर बनने वाले हैं खास संयोग, इन राशियों के लिए होगा बेहद शुभ
Saphala Ekadashi: साल की आखिरी एकादशी पर कुछ खास संयोग बन रहे हैं, जिसका बेहद शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने वाला है आइए जानते हैं इसमें कौन सी राशियां हैं।
Saphala Ekadashi, Shubh Sanyog: भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी (Ekadashi) तिथि बहुत ही खास होती है। यह साल में 24 और महीने में 2 बार पड़ती है और सभी एकादशियों का नाम और महत्व अलग-अलग होता है। वहीं साल की आखिरी एकादशी को सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि यह खरमास माह में पड़ने के साथ-साथ साल की आखिरी एकादशी (Saphala Ekadashi 2024) होती है। वहीं इस बार यह और भी महत्वपूर्ण होने वाले है, क्योंकि इस दिन ग्रह गोचर (Grah Gochar) से खास संयोग बनने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों (Zodiac Sign) के जातकों की आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ खूब लाभ हो सकता है।
इस साल सफला एकादशी व्रत (Saphala Ekadashi Vrat Date) की शुरुआत बुधवार 25 दिसंबर, 2024 की रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी गुरुवार 26 दिसंबर, 2024 की देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक यह व्रत गुरुवार 26 दिसंबर, 2024 को रखा जाएगा।
सफला एकादशी पर कौन से संयोग का होगा निर्माण? (Saphala Ekadashi Sanyog)
पंचांग के मुताबिक सफला एकादशी (Saphala Ekadashi Vrat Date) के दिन सुकर्मा और धृति योग, स्वाति नक्षत्र का संयोग बनाने जा रही है, जिससे इस एकादशी का महत्व (Saphala Ekadashi Mahatav) और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में इसका लाभ कुछ राशियों के जातकों को मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इस दिन बनने वाले संयोग से किन राशियों (Zodiac Sign) की किस्मत का ताला खुलने वाला है।
इन राशियों के लिए खास रहने वाली है सफला एकादशी, होगा खूब धन लाभ
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
सफला एकादशी के दिन बनने वाले संयोग से मेष राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। इस संयोग के निर्माण से आपको कार्य में सफलता मिलेगी, प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं, धन लाभ होगा, साथ ही परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। वहीं इस दिन जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
सिंह राशि (Singh Rashi/Leo Zodiac Sign)
वहीं इस संयोग का शुभ असर सिंह राशि के जातकों पर भी पड़ने वाला है। इस दिन इस राशि के जातकों को परिवार का साथ मिलेगा, धन लाभ की संभावना बढ़ेगी, मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी और जो लोग शिक्षा से जुड़ें हैं उन्हें अच्छे नतीजे मिलेंगे। कुल मिलाकर यह संयोग सिंह राशि के लिए अच्छा साबित होगा।
धनु राशि (Dhanu Rashi/Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, दाम्पत्य जीवन में सुख का अनुभव होगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 17:11 IST, December 23rd 2024