sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:55 IST, November 5th 2024

मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को बताई ऐसी बात, जो बदल देगी आपका 'आज'

What did Ravan say to Lakshman? मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण से क्या कहा? जानते हैं रावण के आखिरी शब्द इस लेख के माध्यम से...

ravan ko ravan naam kisne diya
मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को बताई ऐसी बात, जो बदल देगी आपका 'आज' | Image: social media

What did Ravan say to Lakshman? रावण न केवल एक महान पंडित था बल्कि वेद, ज्योतिष, तंत्र और योग का ज्ञानी भी था। वह मायावयी कलाओं में पारंगत था लेकिन बुरे कर्मों के कारण उसे राम के हाथों मरना पड़ा। मरने से पहले श्री राम ने लक्ष्मण को रावण के पास भेजा और कहा कि जाओ तुम उनके पास जाकर कुछ शिक्षा ले लो। लक्ष्मण जी यह बात सुनकर आश्चर्य चकित हो गए लेकिन श्री राम की बात का पालन करके भगवान लक्ष्मण रावण के चरणों के पास बैठ गए। तब महा पंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई, जो जीवन में व्यक्ति को सफलता की और लेकर जाती हैं। 

आज का हमारा लेख उन्हीं बातों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रावण ने मरते वक्त लक्ष्मण जी से क्या कहा था। पढ़ते हैं आगे… 

मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण से क्या कहा?

  1. रावण ने लक्ष्मण को बताया कि व्यक्ति को शुभ काम जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी कर लेना चाहिए और शुभ कार्य को जितनी जल्दी हो उतना टालना चाहिए अर्थात शुभस्य शीघ्रम 
  2. रावण लक्ष्मण से दूसरी बात कही थी कि कभी भी अपने शत्रु को छोटा नहीं समझना चाहिए। मैंने भी यही भूल की थी, जिसके कारण मेरा यह हाल हुआ। मैंने जिन्हें साधारण वानर और भालू संझा उन्होंने ही मेरी विशाल सेना को खत्म कर दिया। ऐसे में किसी को भी छोटा मत समझो। 
  3. पंडित रावण ने लक्ष्मण से तीसरी बात कही थी कि मुझे ब्रह्मा जी से जब अमरता का वरदान मिला तो उस वक्त मैंने कहा था कि मनुष्य और वानर के अतिरिक्त कोई भी मेरा वध नहीं कर सकता क्योंकि मैं मनुष्य और वानर को तुच्छ समझता था। हालांकि यह मेरी गलती थी। 
  4. रावण ने यह तीन बातें लक्ष्मण से कहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि कभी भी किसी पर विश्वास मत करना कोई तुम्हारा कितना भी सगा हो।

ये भी पढ़ें - बदलते मौसम में पिएं अदरक के साथ इन 3 चीजों का काढ़ा, बंद होगी बहती नाक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 12:55 IST, November 5th 2024