sb.scorecardresearch

Published 21:54 IST, August 10th 2024

Sita Mata: कौन थे मां सीता के भाई? जिसने विवाह में भी निभाई थी रस्में...

Sita brother name in ramayana: सीता जी के कितने भाई थे? जान लें किसने निभाई मां सीता के विवाह में भाई की रस्में...

sita mata brother name in hindi
sita mata brother name in hindi | Image: SOCIAL MEDIA

Sita brother name in ramayana: रामायण में माता सीता की तीन बहनों का जिक्र मिलता है- उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति। लेकिन क्या आप जानते हैं माता सीता के दो भाई भी थे। जी हां, हालांकि इनका वर्णन रामायण में नहीं है। लेकिन कई अन्य भाषाओं में लिखी जाने वाली रामायण में इनका जिक्र मिलता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि माता सीता के कौन भाई थे और उन्होंने क्या अहम भूमिका माता सीता के विवाह में निभाई। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि माता सीता के कौन भाई थे। पढ़ते हैं आगे… 

मां सीता के कौन भाई थे?

पुरानी कथा के मुताबिक, जब माता सीता का विवाह हुआ तो उस दौरान राज्य में वशिष्ठ जी और विश्वामित्र जी भी बैठे थे। वहीं माता सीता का विवाह देखने के लिए ब्रह्मा, विष्णु व अन्य देवी देवता भी उपस्थित हुए थे। ऐसे में मंत्रों का उच्चारण हो रहा था तो कन्या के भाइयों के द्वारा की जाने वाली रस्मों का भी नंबर आया। ऐसे में पुरोहित ने रस्में करने के लिए भाई को बुलावा दिया। अब सब सोचने लगे कि भाई के रूप में कौन खड़ा होगा। ऐसे में विवाह में विलंब होने लगा और इस विलंब को देखकर माता पृथ्वी भी दुखी हो गईं। 

तब एक युवक समारोह के बीच खड़ा हुआ और बोला कि मुझे आप यह रस्म निभाने दें। असल में वह मंगलदेव थे जो वेश बदलकर आए थे। पृथ्वी से माता सीता का जन्म हुआ और मंगल देव भी पृथ्वी के ही पुत्र थे। ऐसे में मंगल देव माता सीता के भाई हुए। उन्होंने विवाह की विधि पूर्ण कीं। 

वहीं दूसरी कथा के मुताबिक, राजा जनक के छोटे भाई के एक पुत्र भी थे, जिसका नाम था लक्ष्मीनिधि। जो माता सीता के भी भाई लगते थे। ऐसे में मंगलदेव और लक्ष्मीनिधि दो भाई थे। हालांकि देखा जाए तो लक्ष्मीनिधि का जिक्र ज्यादा जगहों पर नहीं मिलता है। ऐसे में रिपब्लिक भारत भी इनकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें - Ravan: रावण की बेटी, जिसको हुआ हनुमान जी से प्रेम फिर क्या हुआ...

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 21:56 IST, August 10th 2024