sb.scorecardresearch

Published 16:34 IST, December 19th 2024

Grah Gochar: 18 साल बाद मायवी ग्रह राहु चलेगा उल्टी चाल, इन राशियों को नौकरी के साथ मिलेगा अपार धन!

Grah Gochar 2024: साल 2025 में मायवी ग्रह राहु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। आइए जानते हैं इसमें कौन सी राशियां हैं।

Rahu Grah Gochar
राहु ग्रह चलेगा उल्टी चाल | Image: AI

Rahu Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक राहु ग्रह (Rahu Grah) के पास अपनी कोई राशि नहीं है, बल्कि राहु जिस भाव में बैठता है या जिस ग्रह के साथ बैठता है, उसी के हिसाब से अपना फल देता है। वहीं यह हमेशा वक्री चाल ही चलता है और इसके राशि परिवर्तन की अवधि 18 साल होती है। वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक राहु ग्रह आने वाले साल यानी 2025 में राशि परिवर्तन (Grah Gochar) करने वाला हैं। वैसे तो राहु को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन इस परिवर्तन से कुछ राशियों (Zodiac Sign) की किस्मत चमकने वाली है। उन्हें नौकरी के साथ अपार धन की प्राप्ति भी हो सकती है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन राशियों का नाम शामिल है।  

वैदिक पंचांग (Vaidik Hindu Panchang in Hindi) के मुताबिक साल 2025 में राहु ग्रह मीन राशि (Meen Rashi) से निकलकर शनि देव (Shani Dev) के स्वामित्व वाली राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशियों (Zodiac Sign) के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है और इस दौरान भाग्योदय के भी योग बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसमें किन-किन राशियों का नाम शामिल है।

इन 3 राशियों की किस्मत चमकाएगा मायावी ग्रह राहु

मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
राहु ग्रह (Rahu Grah) का वक्री यानी उल्टी चाल नए साल में मेष राशि (Aries) वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। क्योंकि राहु ग्रह (Rahu Grah 2024) इस राशि के इनकम और लाभ के स्थान पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों को आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो उसके लिए गोल्डन चांस है। इस दौरान आपका अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टि के लिहाज से राहु का उल्टी चाल चलना मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है।

मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
राहु का ये गोचर (Rahu Grah Gochar) मकर राशि (Capricorn) वालों के लिए भी बहुत ही लाभदायक होगा। गोचर के बाद राहु इस राशि के धन भाव पर वक्री होकर संचरण करेंगे। ऐसे में इस दौरान मकर राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इस दौरान आपके पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा, आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह समय मकर राशि (Makar Rashi) वालों के लिए आर्थिक रुप से बेहद शुभ रहेगा।

वृष राशि (Vrish Rshi/Taurus)
राहु ग्रह (Rahu Grah) का वक्री होकर संचरण करना इस राशि (Zodiac Sign) के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। राहु इस राशि (Taurus) के कर्म के स्थान पर संचरण करेंगे। ऐसे में इस समय आपको काम-कारोबार में उन्नति मिल सकती है। साथ ही व्यापारिक यात्राएं लाभकारी साबित होंगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।  

यह भी पढ़ें… Grah Gochar: 30 साल बाद बनने जा रही है शनि और शुक्र की युति, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 16:34 IST, December 19th 2024