Published 19:59 IST, November 9th 2024
पद-प्रतिष्ठा और अपार धन... शनि और गुरु की विशेष कृपा से इन राशियों के लिए बेहद लकी रहेगा साल 2025
Astrology के मुताबिक साल 2025 में दो ग्रह गोचर करने वाले हैं, जो कुछ राशियों के लिए बहुत ही लकी रहेगा। आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं।
Advertisement
Shani Guru Grah Gochar 2025: वैदिक पंचांग और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक आने वाला नया साल यानी 2025 कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए बहुत ही लकी साबित हो सकता है। दरअसल, 2025 में कुछ छोटे तो कुछ बड़े ग्रह अपनी-अपनी चाल (Grah Gochar) में बदलाव करने वाले हैं, जिसका असर इन 3 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है। इसमें ग्रहों के गुरु 'गुरु ग्रह' (Guru Grah) और न्यायप्रदाता 'शनि' (Shani Grah) का नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं ये ग्रह आने वाले साल में किन-किन राशियों को मालामाल करने वाले हैं।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक साल 2025 की शुरुआत में शनि देव अपनी मूल त्रिकोण स्वराशि कुंभ (Kumbh Rashi) से निकलकर मीन राशि (Meen Rashi) में प्रवेश करेंगे। वहीं गुरु बृहस्पति वृष राशि (Vrishabh Rashi) से निकलकर मिथुन राशि में जाएंगे। ऐसे में इन दोनों ग्रहों (Grah) के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों (Horoscope) को आकस्मिक धनलाभ, पद-प्रतिष्ठा और अपार धन के साथ-साथ शनि और गुरु की कृपा भी प्राप्ति होगी। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशि शामिल हैं।
इन राशियों के लिए बेहद लकी रहेगा साल 2025
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi/Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आने वाला साल बहुत ही लकी साबित हो सकता है, क्योंकि न्यायप्रदाता शनि इस राशि के पंचम भाव में भ्रमण करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान वृश्चिक राशि वाले जमीन-जायदाद का लेन-देन कर सकते हैं, नौकरी मिलने के भी आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही इस दौरान आपकी अधूरी इच्छाएं भी पूरी हो सकती है और सोची हुई योजना सफल हो सकती है।
मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
साल 2025 में शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिसकी वजह से यह साल मकर राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस राशि के लोगों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadhe Saati) खत्म हो जाएगी। जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा, वहीं नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी साथ ही अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ आस्मिक धन प्राप्त के आसार नजर आ रहे हैं। लंबे समय से रुका काम पूरा हो सकता है, परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बीतेगा। साथ ही गाड़ी या प्रापर्टी में निवेश कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
आने वाला साल मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। शनि देव इस राशि के कर्म भाव में संचरण करेंगे। वहीं गुरु मिथुर राशि के लग्न भाव पर संचरण करेंगे। जिसकी वजह से काम-कारोबार में तरक्की मिलेगी, बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। अविवाहित लोगों को मैरिज प्रपोजल मिल सकता है।
यह भी पढ़ें… शनिवार से शुरू हुआ Panchak क्यों है कष्टकारी? जानें नवंबर में कब से कब तक है मृत्यु पंचक
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
19:59 IST, November 9th 2024