पब्लिश्ड 17:21 IST, April 17th 2024
Paran Niyam: करने जा रहे हैं नवरात्रि व्रत का पारण? इन बातों का रखें ध्यान, सबसे पहले न खाएं ये चीज
नवमी तिथि के साथ ही नवरात्रि का समापन हो गया है। अब बारी पारण की है। ऐसे में नवरात्रि व्रत के पारण से जुड़ी हर चीज के बारे जान लें।
Navratri Vrat Paran Niyam: हिंदू धर्म में बेहद खास, पवित्र और शक्तिशाली माने जाने वाले नवरात्रि के पर्व का नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ समापन हो गया। इसके बाद अब बारी आती है, नवरात्रि व्रत के पारण की। ऐसे में कई सारे लोग नहीं जानते हैं कि पारण कब करना चाहिए, कैसे करना चाहिए और सबसे पहले क्या खाना चाहिए।
दरअसल, जो लोग नवरात्रि की प्रतिपदा और अष्टमी तिथि पर व्रत रखते हैं वह नवमी पर कन्या पूजन के बाद फास्ट खोल लेते हैं, लेकिन जो लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं वह कैसे, कब और क्या खाकर पारण करें इसे लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं या फिर कोई न कोई गलती कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनके व्रत का फल अधूरा रह जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं पारण से जुड़े हर नियम के बारे में।
पारण करने का सही समय क्या है?
पंचांग के मुताबिक दशमी तिथि की शुरुआत 17 अप्रैल की दोपहर 3 बजकर 14 मिनट से हो जाएगी, लेकिन 9 दिन का व्रत रखने वाले भक्त इस दिन पारण नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि के अनुसार ही पूजा-पाठ किया जाता है। ऐसे में नौं दिन का व्रत रखने वाले लोग 18 अप्रैल को ही पारण करें।
इस विधि से करें पारण
दशमी तिथि में सुबह उठकर नहा-धो लें फिर माता रानी की पूजा अर्चना करें। इसके बाद घर में स्थापित कलथ की पूजा करें और फिर उसके में उगे जौ को बहते हुए पानी में विसर्जित कर दें। इसके बाद पारण करें।
नवरात्रि व्रत खोलने के लिए सबसे पहले क्या खाएं?
शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि व्रत के पारण में सबसे पहले माता रानी को चढ़ाए हुए प्रसाद को ही खाना चाहिए। नवमी तिथि पर कन्या पूजन के पहले माता रानी को हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है। ऐसे में जो लोग नौ दिन का व्रत हैं पारण करने के समय पर उन्हें वही प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने के बाद ही नवरात्रि व्रत का पूरा फल मिलता है।
नवरात्रि व्रत पारण में न करें ये गलतियां
- जब भी आप नवरात्रि व्रत खोले उस समय ध्यान रखें की सबसे पहले आप नमक का सेवन ना करें।
- नवरात्रि व्रत के पारण में सात्विक भोजन को ही शामिल करें।
- पारण में फलों का जूस, साबूदाना, आलू, कद्दू, सिंघाड़ा, शकरकंद खा सकते हैं।
- नवरात्रि का व्रत खोलने के लिए हलवा, मालपुआ का इस्तेमाल करना चाहिए।
- नवमी तिथि को मां दुर्गा को लगाए गए महाप्रसाद से ही व्रत खोलना चाहिए।
यह भी पढ़ें… Paran Muhurat: रखा है नवरात्रि में नौं दिनों का व्रत? इस मुहूर्त में करें पारण, जानें विधि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 17:21 IST, April 17th 2024