sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:19 IST, January 17th 2024

Monday Born: ब्यूटी विद ब्रेन होते हैं सोमवार को जन्में लोग, दिल में छुपा कर रखते हैं ये राज

Astrology के मुताबिक व्यक्ति जिस दिन पैदा होता है उस दिन का उसपर काफी प्रभाव होता है। तो चलिए जानते हैं सोमवार के दिन पैदा हुए लोगों के स्वभाव के बारे में...

Astrology
ऐसे होते हैं सोमवार को जन्में लोग | Image: Freepik

What Nature Of People Born On Monday?: हिंदू धर्म में जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसके जन्म की तारीख, नक्षत्र, दिन और डेट का खास ध्यान रखा जाता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इन सभी का विशेष महत्व माना जाता है। खासकर दिन का। शास्त्र के मुताबिक जिस दिन व्यक्ति पैदा होता है उस दिन के स्वामी ग्रह का उसके जीवन पर काफी प्रभाव होता है, जो उसके स्वभाव और फ्यूचर के बारे बताता है। तो चलिए आज जानते हैं सोमवार के दिन पैदा होने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • सोमवार को जन्में लोगों का स्वामी ग्रह कौन होता है?
  • सोमवार को पैदा होने वाले लोग दिल में छुपाकर रखते हैं राज
  • सोमवार को जन्में लोगों का कैसा होता है स्वभाव?

ऐसा होता है सोमवार को जन्में लोगों का स्वभाव

चंद्रमा का प्रभाव
सोमवार को जन्में लोगों के ग्रह स्वामी चंद्रमा माने जाते हैं। ऐसे में ऐसे व्यक्ति पर चंद्र देव का प्रभाव रहता है। इस वजह से उनका स्वभाव स्थिर नहीं रहता है, लेकिन यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं।

खूबसूरत होते हैं 
सोमवार के दिन जन्म लेने वाले लोग दिखने में काफी सुंदर होते हैं। उनकी आंखें बहुत ही खूबसूरत होती है।

भावनात्मक होते हैं
सोमवार को पैदा होने वाले लोग भावनात्मक होते हैं। हालांकि चंद्रमा का प्रभाव होने की वजह से यह कहीं भी स्थिर नहीं हो पाते हैं।

दिल में छुपाकर रखते हैं बातें
जिन लोगों का जन्म सोमवार को होता है वह अक्सर अपनी बातों को किसी से शियर नहीं करते हैं। इन्हें ज्यादातर समय घर में बिताना अच्छा लगता है।

करियर में मिलती है ऊंचाई
इन दिन पैदा होने वाले लोगों का करियर बहुत ही अच्छा रहता है। ऐसे लोगों को अपने काम की वजह से हर जगह प्रशंसा मिलती है।

चंचल मन के होते हैं
मंडे को जन्म लेने वाले लोगों का मन बाकियों के मुकाबले चंचल होता है। जिसके चलते वह एक काम में मन नहीं लगा पाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की याद रखने की शक्ति काफी तेज होती है।

फ्रेंडली होते हैं
इन दिन पैदा होने वाले लोग काफी फ्रेंडली नेचर के होते हैं। दोस्तों के बीच इनके संबंध अच्छे होते हैं। ऐसे लोगों को प्रोत्साहन के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है।

दिल के कमजोर होते हैं
जिस व्यक्ति का जन्म सोमवार को होता है, ऐसे लोग बहुत शांत नेचर के होते हैं, परिस्थितियों को अपने फेवर में करना इनको बहुत अच्छे से आता है। ये बेहद सहनशील, संवेदनशील, कल्पनाशील और प्रेमी स्वभाव के व्यक्ति होते हैं। ये लोग बेहद मेहनती होते हैं, लेकिन ये कमजोर दिल वाले होते हैं।

यह भी पढ़ें… Pran Pratishtha: 22 जनवरी को इस विधि से करें घर पर रामलला की पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

इस काम में होते हैं सक्सेस
सोमवार के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति सौंदर्य संबंधी व्यापार करने में माहिर होते हैं। ये बहुत अच्छे लेखक, कवि और मनोवैज्ञानिक होते हैं।

अच्छी नहीं होती मैरिड लाइफ
अगर इनके वैवाहिक जीवन की बात की जाए, तो ऐसे लोग रोक-टोक बर्दाश्त नहीं करते हैं, इनका वैवाहिक जीवन थोड़ा निराशाजनक होता है। 

यह भी पढ़ें… Guruwar Ke Upay: गुरुवार को करें ये उपाय, नौकरी में मिलेगी तरक्की, गुरु दोष होगा दूर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 12:12 IST, January 18th 2024