पब्लिश्ड 10:51 IST, August 6th 2024
Mangalwar Vrat Niyam: शुरू करने जा रहे हैं मंगलवार का व्रत? नोट कर लें ये नियम, तभी मिलेगा फल
Mangalwar Vrat Ke Niyam: भगवान हनुमान का आशीर्वाद पाने के लिए अगर आप मंगलवार का व्रत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जान लेना चाहिए।
Mangalwar Vrat Ke Niyam: हिंदू धर्म में मंगलवार (Tuesday) के दिन का विशेष महत्व होता है। ये दिन भगवान हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित किया गया है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत कर उनकी पूजा अर्चना करता है उस पर भगवान अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं और उसके सभी दुख-परेशानियों का नाश करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी मंगलवार का व्रत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस व्रत को शुरू करने से पहले इससे जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। इन नियमों को जानने के बाद इन्हें अपनाकर ही आपको हनुमान जी का व्रत शुरू करना चाहिए। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि मंगलवार के व्रत के लिए आपको किन-किन नियमों का पालन करना होगा।
मंगलवार व्रत के नियम (Mangalwar Vrat Ke Niyam)
- मंगलवार का व्रत करते समय शरीर की शुद्धि करने से पहले मन को शुद्ध करें, क्योंकि ये व्रत पूरी तरह से ब्रह्मचर्य होना चाहिए। इसलिए मन में किसी प्रकार की द्वेष या हीन भावना उत्पन्न न होने दें।
- इस दिन मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू करें और उन्हें चोला अर्पित करें।
- हिंदू धर्म में बंदर को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है, इसलिए मंगलवार के व्रत में बंदर को कुछ न कुछ जरूर खिलाएं। इससे हनुमानजी जल्दी प्रसन्न होंगे।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी के नाम का जाप करने से पहले श्री राम के नाम का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि जहां राम होते हैं वहां हनुमान जरूर होते हैं। इसलिए अगर आप मंगलवार व्रत के दौरान रामजी का नाम लेते हैं तो भगवान हनुमान भी इससे प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे।
- मंगलवार के व्रत में दिन में केवल एक बार भोजन करना चाहिए। इसमें भी आपको नमक, मिर्च मसाले, मांस आदि का सेवन नहीं करना है।
- मंगलवार का व्रत करते समय भगवा रंग के वस्त्र जरूर पहनें। हनुमान जी को ये रंग अति प्रिय है।
- इस व्रत में हनुमान चालीसा का पाठ करना बिल्कुल न भूलें।
- हनुमान जी के व्रत में बूंदी का प्रसाद अवश्य चढ़ाएं।
मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप (Mangalwar ke liye Mantra)
- ॐ तेजसे नम:।
- ॐ रूवीर्य समुद्भवाय नम:।
- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।
- ॐ शूराय नम:।
- ॐ शान्ताय नम:।
- ॐ मारुतात्मजाय नमः।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 10:51 IST, August 6th 2024