Published 18:57 IST, October 28th 2024
Dhanteras-Diwali पर इन 3 राशियों की पलट सकती है किस्मत! 30 साल बाद शनि देव बना रहे हैं राजयोग
Shash Mahapurush Rajyog: इस धनतेरस और दिवाली पर कुछ राशियों का भाग्योदय होने वाला है। देखें इस लिस्ट में कहीं आपकी राशि तो शामिल नहीं है...
Dhanteras-Diwali Shani Grah Gochar: एक तरफ जहां लोग रोशनी और खुशियों की मिठास वाले त्योहार दिवाली ( Diwali 2024) की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रह (Grah Gochar) भी अपनी चाल में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं। इस लिस्ट में शनि देव का नाम भी शामिल है। हालांकि शनि अभी अपनी चाल (Shani Gochar) में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह जिस राशि में विराजमान है, उसके मुताबिक धनतेरस और दिवाली (Dhanteras and Diwali) पर शश राजयोग बन रहा है। ऐसे में कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है और इन राशियों (Zodiac Signs) की किस्मत चमक सकती है।
ज्योतिष शास्त्र में कर्मफल दाता शनि देव (Shani Dev) को सबसे क्रू ग्रहों में से एक माना जाता है। बता दें कि शनि देव एक राशि (Shani Rashi) में लगभग ढाई साल तक रहते हैं। ऐशे में शनि को एक चक्कर पूरा करने में पूरे 30 साल का समय लग जाता है। हालांकि इस समय शनि कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में मौजूद है, जिसके चलते धनतेरस और दिवाली (Dhanteras-Diwali Horoscope) पर राजयोग बन रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह योग किन-किन राशियों के लिए फायदेमंद होने वाला है।
धनतेरस और दिवाली पर इन 3 राशियों का भाग्योदय करेंगे शनिदेव
मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
धनतेरस और दिवाली (Dhanteras and Diwali) पर बनने वाला शश राजयोग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। जातकों का मन अध्यात्म की तरफ झुकेगा और धार्मिक आयोजन में दिलचस्पी बढ़ेगी। संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी, नौकरी में कई मौके मिल सकते हैं, सेहत अच्छी रहेगी, मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी साथ ही धन संबंधी समस्याएं दूर होगी। कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों के लिए धनतेरस और दिवाली अच्छा साबित हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शनि का लग्न भाव में होना शुभ संकेत लेकर आ रहा है। ऐसे में इस राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है, लंबे समय से लटका हुआ का पूरा हो सकता है, आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी, परिवार की समस्या का हल निकलेगा। साथ ही नौकरी में बोनस और प्रमोशन में का अच्छा मौका ला सकता है।
कन्या राशि (Kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
कन्या राशि वालों के लिए भी शनिदेव का कुंभ राशि में विराजमान होना काफी शुभ संकेत दे रहा है। इस राशि के जातकों को धनतेरस और दिवाली के मौके पर कई फायदे हो सकते हैं। लंबे समय से चली आ रही परेशानी से बाहर निकल सकते हैं, करियर में उन्नति होगी नया पद भी मिल सकता है, सैलरी में वृद्धि के चांस बन सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई नौकरी बदलने की सोच रहा है, तो यह सही समय हो सकता है। कन्या राशि वालों के जीवनसाथी के साथ रिश्ते भी मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें… Surya Gochar: Diwali के बाद इन राशियों में सूर्य की नीचता होगी कम, 100 गुना से भी ज्यादा मिलेगा लाभ
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 18:57 IST, October 28th 2024