पब्लिश्ड 19:57 IST, December 16th 2024
Kharmas Start And End Date: कब से कब तक है साल का आखिरी खरमास माह? जानें प्रारंभ और समाप्ति तिथि
Kharmas 2024: हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाने वाला खरमास का महीना कब से शुरू हो रहा है और यह कब खत्म होगा? आइए इसके बारे में सबकुछ जानें...
Kharmas Start And End Date in Hindi: हिंदू धर्म में खरमास माह (Kharmas Maah) का बेहद खास महत्व माना जाता है। इसे मलमास (Malmaas) के नाम से भी जाना जाता है। यह साल में दो बार लगता है, जिसमें सभी मांगलिक और शुभ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है। वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) के मुताबिक साल का दूसरा और आखिरी खरमास (Kharmas 2024) दिसंबर के मध्य से शुरू होकर जनवरी के मध्य तक रहता है। ऐसे में इस साल का खरमास कब से शुरू होगा (Kharmas 2024 Start Date) और इसका समापन कब होगा (Kharmas End Date) आइए इसके बारे में जानते हैं।
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि खरमास होता क्या है? (Kharmas Kya Hota Hai?) पंचांग (Panchang) के मुताबिक जब भगवान और ग्रहों के राजा सूर्य देव (Surya Dev) धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास की शुरुआत होती है। वहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस माह की शुरुआत होने के बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्यों को करना वर्जित माना जाता है। आइए जानते हैं कि साल का आखिरी खरमास कब से कब तक है?
कब से कब तक है साल का आखिरी खरमास 2024? (When last Kharmas of year 2024?)
हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के आखिरी खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर, 2024 की रात 9 बजकर 56 मिनट से हो चुकी है, जिसका समापन 14 जनवरी, 2025 को होगा। धार्मिक मान्यता के मुताबिक खरमास की समयावधि के दौरान सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
खरमास माह में क्या नहीं करना चाहिए? (What work not done in Kharmas?)
खरमास के दौरान कुछ विशेष कार्यों को करना वर्जित माना जाता है, जैसे कि शादी, गृह प्रवेश, नए व्यवसाय की शुरुआत, और अन्य महत्वपूर्ण अनुष्ठान। इसका कारण यह है कि इस समय को अशुभ और अनिश्चित माना जाता है, और नए कार्यों की शुरुआत करने से उनमें बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए लोग इस अवधि के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचते हैं और अपने जीवन में नए कार्यों की शुरुआत करने को टालते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 19:57 IST, December 16th 2024