पब्लिश्ड 11:56 IST, October 16th 2024
Karwa Chauth 2024: बिना सरगी की थाली के अधूरा है करवा चौथ व्रत, जानिए क्या-क्या होता है शामिल
Karwa Chauth 2024 Sargi Ki Thali: अगर आप करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो आपको सरगी की थाली में ये चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए।
Karwa Chauth 2024 Sargi: भारत में कई व्रत और त्योहार बेहद धूमधाम से मनाए जाते हैं। यहां हर पर्व का एक अलग महत्व होता है। इसी तरह से हिंदू धर्म में करवा चौथ का पर्व भी मनाया जाता है। सुहागिन महिलाओं (married women) के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत बेहद खास होता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए निर्जला व्रत करती हैं।
हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि रविवार, 20 अक्टूबर के दिन पड़ रही है।
वहीं,शादीशुदा महिलाएं इस दिन सुबह-सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाकर रात को चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं। ये सरगी सुहागिन महिलाओं को उनकी सास देती हैं। दरअसल, सरगी एक तरीके का शगुन होता है जो सास अपनी बहू को देती है। ऐसे में आपको ये जान लेना चाहिए कि करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या खाने की चीजें शामिल होनी चाहिए।
करवा चौथ की सरगी की थाली में क्या-क्या होना चाहिए (What should be included in a Sargi Thali?)
सूखे मेवे (Dry Fruits)
सरगी की थाली में सूख मेवे यानि ड्राईफ्रूट्स का होना बेहद जरूरी होता है। ये आपको पूरे दिन एनर्जी देने का काम करते हैं। आप सरगी में काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, किश्मिश आदि रख सकते हैं।
फल (Fruits)
सरगी की थाली में फलों का होना भी बहुत जरूरी होता है। फल व्रत के दौरान आपको शक्ति देने का काम करते हैं। ऐसे में आपको सरगी की थाली में केले, सेब जैसे एनर्जी देने वाले फल रखने चाहिए।
मिठाई (Mithai)
सरगी की थाली में कुछ मीठे पकवान होना भी बेहद जरूरी होता है। सरगी में आप खीर, हलवा खा सकते हैं।
दही (Curd)
करवा चौथ वाली सरगी की थाली में एक कटोरी भरकर दही भी होनी चाहिए। ये एक तरह से शुभता का प्रतीक मानी जाती है।
पानी (Water)
सरगी की थाली में ताजे पानी का एक गिलास जरूर होना चाहिए। इस व्रत में सुहागिनें दिनभर पानी नहीं पीती हैं लिहाजा सरगी के समय उन्हें एक गिलास पानी अवश्य पीना चाहिए।
श्रृंगार का सामान (Sringar Ka Saman)
सरगी की थाली में सास अपनी बहू को श्रृंगार का सामान देती है। जिसमें चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी, कुमकुम, सिंदूर इत्यादि सामान शामिल होता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 11:56 IST, October 16th 2024