अपडेटेड April 2nd 2025, 14:54 IST
Which Planet is harmed by biting nails in Hindi: अक्सर आपने अपने आसपास लोगों को देखा होगा कि वो नाखून चबाते रहते हैं। बता दें कि नाखून चबाने का असर न केवल सेहत पर पड़ता है बल्कि उसका असर उनकी कुंडली पर भी पड़ता है। जी हां, नाखून चबाने से व्यक्ति के ग्रह खराब हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि उनके नाखून चबाने से कौन से ग्रह खराब हो सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नाखून चबाने से व्यक्ति का कौन सा ग्रह खराब हो सकता है। पढ़ते हैं आगे....
ये भी पढ़ें - नवरात्रि में हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है?
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड April 2nd 2025, 14:53 IST