sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:46 IST, September 5th 2024

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, पुण्य की जगह लग जाएगा पाप!

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है। ऐसे में इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए, नहीं तो आपको पाप लग सकता है।

Hartalika Teej 2024
हरतालिका तीज पर क्या नहीं करें? | Image: Freepik

Hartalika Teej Par Kya Nahi Kare: अखंड सौभाग्य और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए रखा जाने वाला हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती से अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। हालांकि महिलाओं को इस दिन कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और भूलकर भी उन कामों को नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपके सारे पुण्य पाप में बदल सकते हैं, जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है।

हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाने वाला हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) इस दिन 6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। अगर आप भी इस व्रत को रखने जा रही हैं, तो भूलकर भी इस दिन कुछ कामों न करें। आइए जानते हैं वो कौन से काम हैं।    

हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम (Hartalika Teej 2024)

काले रंग से करें परहेज
ये बात तो हर कोई जानता है कि हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) सुहाग के लिए रखा जाता है। ऐसे में इस दिन काले रंग से परहेज करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी काले रंग की चुड़ियां, कपड़े और बिंदी नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है। बावजूद अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है।

मन में नहीं लानी चाहिए ऐसी भावना
हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej Vrat Niyam) के समय अपने मन को शांत और पवित्र रखना चाहिए। इस दिन गुस्सा, घृणा और विवाद जैसी नकारात्मक चीजों से बचना चाहिए। इस दिन खासकर अपने पति से झगड़ा न करें। ठीक इसी तरह से पतियों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस दिन वह भी पत्नि से न उलझें।

सिंदूर से जुड़ा न करें ये काम
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है, इसी से एक महिला सुहागन बनती है। ऐसे में हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2024) के दिन भूलकर भी सिंदूर का अनादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती हैं।

पूजा करते समय इस बात का रखें ध्यान
इस दिन मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा करते समय ध्यान रखें की उनके साथ शंकर जी और पुत्र गणेश भी हों। इन तीनों की पूजा एक साथ करें। क्योंकि गणेश जी और शिव जी की पूजा न करने से मां पार्वती नाराज हो सकती है।

महिला का अपमान न करें
हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2024) वाले दिन आप किसी भी महिला का अपमान न करें। सास या अपने से बड़ी दूसरी सुहागन महिलाओं का सम्मान करेंगी तो वे आपके सौभाग्य को बने रहे का आशीर्वाद देती हैं। 

यह भी पढ़ें… Haritalika Teej Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा है हरतालिका तीज का व्रत, खुद शिवजी ने सुनाई थी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 18:46 IST, September 5th 2024