sb.scorecardresearch

Published 20:13 IST, August 6th 2024

Hariyali Teej: पाना चाहती हैं मनचाहा वर? हरियाली तीज पर करें इस मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामना!

हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर पूजा-पाठ के साथ-साथ अगर कुंवारी कन्याएं कुछ मंत्रों का जाप करती हैं, तो उनके मनचाहे वर की मनोकामना पूरी हो सकती है।

Hariyali Teej
हरियाली तीज मंत्र | Image: Freepik

Hariyali Teej Mantra: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व माता पार्वती और भगवान शंकर को समर्पित है। इस व्रत को जहां सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर के लिए रखती हैं। साथ ही अगर लड़कियां इस दिन कुछ मंत्रों का जाप (Mantra) करती हैं, तो उन्हें उनके मन मुताबिक पति मिल सकता है।

पंचांग के मुताबिक इस साल सावन (Sawan) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार की शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगी, जो अगले दिन यानी 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार की रात 10 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगा। उदया तिथि के मुताबिक इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि इस दिन किन मंत्रों के जाप से मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है।

हरियाली तीज पर इन मंत्रों का करें जाप

  • ऊं उमामहेश्वराभ्यां नमः
  • ऊं गौरये नमः
  • ऊं पार्वत्यै नमः

मनचाहे वर के लिए कुंवारी कन्याएं करें इस मंत्र का जाप

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

कैसे हुई हरियाली तीज की शुरुआत?

पौराणिक कथाओं के मुताबिक सबसे पहले हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत हिमालय राज की पुत्री माता पार्वती (Maa Parvati) ने ही किया था। इस व्रत को करने के बाद ही भगवान शंकर उन्हें पति के रूप में प्राप्त हुए थे और यहीं से इस व्रत की शुरुआत भी हुई (Kaise Hui Hariyali Teej Ki Shuruat)। वहीं माता पार्वती ने मनचाहे वर के लिए इस व्रत को किया था इसी कारण यह व्रत सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि कुंवारी कन्याओं के लिए भी बहुत ही खास होता है। इस व्रत को करके वह मनचाहे वर की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें… Hariyali Teej 2024: सुहाग पर नहीं आने देना चाहती हैं कोई आंच? हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये काम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 22:31 IST, August 6th 2024