sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:32 IST, April 23rd 2024

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर CM योगी ने की विशेष पूजा, क्‍या है इसका महत्‍व, जानें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जयंती पर विधिवत पूजा अर्चना की। उन सारे सूत्रों की पालना की जो विधि सम्मत हैं। इसके बाद एक्स पर शुभकामनाएं दीं।

cm yogi adityanath on hanuman jayanti
हनुमान जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: x/@myogioffice

Hanuman Jayanti Best Wishes: मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि विधान से पूजा अर्चना की। सभी नागरिकों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ ही सीएम ने उनके अरोग्य, सुखी जीवन, समृद्धि और शांतिप्रद जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की।

लोकसभा चुनावों की अति व्यस्त दिनचर्या के बीच 22 अप्रैल को अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा अटेंड करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखपुर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेकने के बाद उन्होंने रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया।

और ऐसे की पूजा अर्चना

मंगलवार सुबह सीएम योगी ने परंपरागत तरीके से श्री हनुमान जयंती पर श्री राम दूत की आराधना की। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को होने वाले श्री हनुमत के प्रकटोत्सव के दिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन करने के बाद आरती उतारी। आपको बता दें कि श्री गोरखनाथ मंदिर में हनुमान जी की दो मूर्तियां स्थापित हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों की विधिवत आराधना कर हनुमान जी से लोकमंगल की प्रार्थना की।

लोगों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर सबको शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा। ‘श्री हनुमान जयंती की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः!’

ये भी पढ़ें- शहर जो रात में जागता है सोता नहीं...भारत के इस राज्य में है दक्षिण का मथुरा; रोचक है इतिहास

अपडेटेड 11:37 IST, April 23rd 2024