sb.scorecardresearch

Published 19:31 IST, November 22nd 2024

Grah Gochar: ये राशियां हो जाएं सावधान! बुध होने जा रहे अस्त, धन हानि के साथ रिश्तों पर पड़ेगा असर

Budh Grah Gochar: बुध ग्रह नवंबर माह के अंत में वक्री अवस्था में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इसका असर 3 राशियों की आर्थिक स्थिति और रिलेशनशिप पर पड़ेगा।

Budh Grah Ast 2024
बुध ग्रह अस्त 2024 | Image: Freepik

Grah Gochar, Budh Grah Ast 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में 9 ग्रहों में से कुछ ग्रह बहुत ही खास माने जाते हैं। उन्हीं में एक बुद्धि (Intelligence), व्यापार (Business) के दाता और ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुद्ध (Budh Grah) भी हैं। यह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन (Grah Gochar) करते हैं, जिसका असर 12 की 12 राशियों (Zodiac Sign) पर पड़ता है। किसी पर बुरा तो किसी पर अच्छा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुद्ध ग्रह (Budh Grah Gochar)  हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। वहीं अब नवंबर माह के आखिरी में बुद्ध की स्थिति में बदलाव होने वाला है। जिसका कुछ राशियों पर बुरा असर पड़ने वाला है, तो चलिए जानते हैं कि बुध के इस परिवर्तन से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और पंचांग (Almanac) के मुताबिक ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह (Budh Grah) 29 नवंबर, 2024 की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) में वक्री अवस्था में अस्त होने जा रहे हैं और 13 दिन अस्त रहने के बाद 12 दिसंबर, 2024 को उदित होंगे। ऐसे में इसका कुछ राशियों के जातकों के जीवन में कई गुना अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशि शामिल है।

इन राशियों पर भारी पड़ेंगे आने वाले 13 दिन

मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
बुध ग्रह (Budh Grah) के अस्त होने का नकारात्मक असर मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों पर भी पड़ेगा। इस राशि (Zodiac Sign) के आठवें भाव में बुध अस्त होंगे, जिससे इस राशि (Aries) के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा पढ़ाई, नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इस दौरान मेष राशि के जातकों को काफी संभलकर रहने की जरूरत है। वहीं बुध के अस्त होने की अवधि के दौरान इस राशि (Aries) के जातकों का अपने भाई-बहन से किसी बात पर विवाद भी हो सकता है। ऐसे में बेवजह बहस से बचें। इसके अलावा इस दौरान आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी, इसलिए बिना मतलब के खर्च से भी बचें।

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi/Taurus)
बुध (Budh Grah Gochar) की राशि परिवर्तन (Grah Gochar)  का बुरा असर वृषभ राशि पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि बुध वक्री (Budh Vakri) होकर इस राशि के सातवें बाव में अस्त होने वाले हैं, जिससे इस राशि (Zodiac Sign) के लोगों को शारीरिक, मानसिक के साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। इसका असर वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ पर भी पड़ेगा। वहीं दांपत्य जीवन (Married Life) में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो सकती है। इससे रिश्ते (Relationship) में खटास आ सकती है। वहीं इस दौरान अहंकार से भरे रहने की वजह से खुद का घाटा करा सकते हैं।

सिंह राशि (Singh Rashi/Leo Zodiac Sign)
सिंह राशि (Leo Zodiac Sign) के चौथे भाव में बुध वक्री (Budh Vakri) होकर अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का अस्त होना अनुकूल साबित नहीं होगा। इस दौरान धन से जुड़े निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच विचार करके तभी काम करें, नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान धन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। वहीं घर-परिवार के सदस्यों से धन (Money) को लेकर बहस हो सकती है। ऐसे में इस दौरान संभलकर रहें।  

यह भी पढ़ें… Kharmas Niyam: क्या होता है खरमास और इसके लगने का क्या है कारण? जानें इस माह के नियम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 19:31 IST, November 22nd 2024