sb.scorecardresearch

Published 16:26 IST, December 18th 2024

Grah Gochar: 30 साल बाद बनने जा रही है शनि और शुक्र की युति, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन!

Grah Gochar 2024: साल के अंत में कुछ ग्रह गोचर करने वाले हैं, जिससे शनि-शुक्र की 30 साल बाद युति बनने वाली है। इससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।

Grah Gochar
30 साल बाद बनने जा रही है शुक्र और शनि की युति | Image: AI

Grah Gochar, Shukra Aur Shani Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग (Astrology-Vaidik Panchang) के मुताबिक एक निश्चित समय पर ग्रहों की चाल में (Grah Gochar) बदलाव होता रहता है। वहीं साल 2024 विदाई की दहलीज पर खड़ा है। ऐसे में इस साल के अंत में आखिरी बार ग्रह गोचर (Grah Gochar 2024) होना जिससे कुछ ग्रहों की युति बनने वाली है। इसमें शुक्र और शनि देव (Shukra-Shani) का नाम भी शामिल हैं। इन दोनों ग्रहों की युति से कुछ राशियों (Zodiac Sign) के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। ऐसे में आइए देखते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियां (Zodiac Sign) शामिल हैं।

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक साल 2024 के अंत में यानी 28 दिसंबर को शुक्र ग्रह (Shukra Grah) कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही शनि देव (Shani Dev) विराजमान हैं। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति (Graho Ki Yuti) कुंभ राशि में बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और करियर के साथ कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी राशियों के नाम शामिल हैं।

शनि और शुक्र की युति से बदलेगा इन 3 राशियों का भाग्य

मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में शनि और शुक्र की युति से मेष राशि (Aries) के जातकों को खूब लाभ होने वाला है। ग्रहों की ये युति इस राशि की कुंडली के 11वें भाव पर बनने वाली है, इसलिए इस समय इनकम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होने के साथ तरक्की मिल सकती है। इस दौरान मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों के लिए नए-नए आय के सोर्स बन सकते हैं साथ ही निवेश से भी लाभ हो सकता है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
दैत्य गुरु शुक्र (Shukra Grah) और कर्मफलदाता शनि (Shani Grah) की युति मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। वैदिक पंचांग के मुताबिक दोनों ग्रहों की ये युति मिथुन राशि (Mithun Rashi) की कुडंली में भाग्य के स्थान पर बनने जा रही है। ऐसे मे इस दौरान इस राशि के लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। इस समय आप काम-कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।

कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
शनि और शुक्र की युति (Shani-Shukra Ki Yuti) कुंभ राशि (Aquarius) में ही बन रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए इनकी युति काफी लाभप्रद साबित हो सकती है। ग्रहों की यह युति इस राशि (Kumbh Rashi) के लग्न भाव में बनने जा रही है। ऐसे में इस दौरान इस राशि के लोगों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, व्यक्तित्व में निखार आएगा, वहीं नौकरी और कारोबार में लाभ के साथ धन प्राप्ति के नए-नए अवसर मिलेंगे। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन बेहद शानदार रहने वाला है। अविवाहितों केलिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Travel in Kharmas: क्या खरमास में यात्रा करना चाहिए? जानें क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 16:26 IST, December 18th 2024