Published 16:08 IST, December 16th 2024
Grah Gochar: 11 घंटे बाद ग्रहों के राजकुमार चलेंगे सीधी चाल, चमक उठेगा इन 3 राशियों का भाग्य!
Budh Grah Margi: वैदिक पंचांग के मुताबिक बुध ग्रह सोमवार की देर रत मार्गी होने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। कहीं आपकी राशि तो नहीं?
Grah Gochar, Budh Margi in Vrishchik Rashi 2024: ज्योतिष और वैदिंक पंचांग (Astrology and Vedic Panchang) के मुताबिक ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह (Budh Grah) एक बार फिर से अपनी राशि (Zodiac Sign) में परिवर्तन करने जा रहे हैं। वैदिंग पंचांग के मुताबिक वर्तमान समय में बुध वक्री (Budh Vakri) चाल चल रहे हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में वह मार्गी (Budh Margi) होंगे जिससे कुछ राशियों (Zodiac Sign) का भाग्य जाग उठेगा। आइए जानते हैं कि उनमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
वैदिक पंचांग (Vedic Panchang) के मुताबिक 16 दिसंबर की देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे। बुध के मार्गी (Grah Gochar) होने से इसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने वाला है, जिससे उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है। या यूं कहें कि नए साल से पहले बुध ग्रह (Budh Grah) इन राशियों (Zodiac Sign) की किस्मत का ताला खोलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियों का नाम शामिल हैं।
नए साल से पहले बुध ग्रह किस राशि की चमकाने वाले हैं किस्मत?
मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
बुध (Budh Grah) के वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) में मार्गी होने से मिथुन राशि (Gemini) के लोगों को खूब लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्हें कर्ज से छुटकारा मिल सकता है, अधूरे पड़े प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है साथ ही व्यापार में तेजी आए और नया काम भी शुरू हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा मिलेगा और मन भी शांत रहेगा। घर में खुशहाली का माहौल बना रहेगा। वहीं अगर कोई जातक कोर्ट कचहरी के मामलों (Court Case) में फंसा हुआ है, तो इस दौरान फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
बुध मार्गी (Budh Margi) होने से मकर राशि (Capricorn) के जातकों की किस्मत का ताला (Luck Shine) भी खुल सकता है। इस दौरान इस राशि (Makar Rashi) के जातकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं अगर आप मकान या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय इस काम के लिए बिल्कुल अनुकूल है। कुल मिलाकर बुध के मार्गी होने से मकर राशि (Capricorn) के जातकों धन लाभ होगा और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों को कारोबार में फायदा होगा, व्यापरा में तेजी आएगी। साथ ही इस ग्रह गोचर (Grah Gochar) से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। करियर में उन्नति के यग हैं। हालांकि अगर आप कुछ नए का की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो वह मकर संक्रांति के बाद ही करें।
यह भी पढ़ें… Grah Gochar: बनने जा रही मंगल-चंद्रमा की युति, 3 राशियों को देगा बंपर लाभ, अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 16:08 IST, December 16th 2024