sb.scorecardresearch

Published 16:44 IST, November 21st 2024

Grah Gochar: 2025 में नई नौकरी के साथ इन राशियों पर बरसेगा पैसा! 30 साल बाद बन रही राहु-शनि की युति

2025 कई मायनों में कुछ राशियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। वहीं नए साल में बन रही राहु-शनि की युति नई नौकरी के साथ अपार धन लाभ के योग भी बना रही है।

rahu-shani yuti
राहु-शनि की युति | Image: AI

Grah Gochar, Shani Aur Rahu Ki Yuti 2025: आने वाला साल यानी 2025 कई मायनों में कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए बहुत ही लाभकारी होने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) के मुताबिक 2025 में कई छोटे और बड़े ग्रह (Grah Gochar) अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिससे कई ग्रहों संग युति भी बनेगी। इस लिस्ट में मायावी ग्रह राहु (Rahu Grah) और कर्मफल दाता शनि देव (Shani Dev) का नाम भी शामिल है, जो आने वाले साल में साथ में युति बनाने वाले हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है। नई नौकरी के साथ उन्हें अपार धन (Money) की प्राप्ति हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान में शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि (Kumbh rashi) में विराजमान हैं और साल 2025 में कुंभ को छोड़कर मीन राशि (Meen Rashi) में प्रवेश करेंगे जहां वह राहु के साथ युति बनाएंगे। वहीं इन दोनों की युति (Rahu-Shani Yuti 2025) की असर का जहां कुछ राशियों पर बुरा असर पड़ेगा वहीं कुछ का भाग्य चमक उठेगा। क्योंकि यह युति उनके लिए आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बनाएगी। इस आर्टिकल में हम उन्हीं राशियों के बारे में जानेंगे, जो राहु-शनि (Shani Grah Rahu Grah) की युति से मालामाल होने वाली हैं।

2025 में राहु-शनि की युति इन राशियों का चमकाएगी भाग्य

मीन राशि (Meen Rashi/Pisces)
मीन राशि (Pisces) के जातकों के लिए राहु (Rahu Grah) और शनि देव (Shani Dev) की युति बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि राहु-शनि की युति मीन राशि के लग्न भाव में बनने जा रही है। ऐसे में इस दौरान इस राशि (Meen Rashi) के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा, सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी, नए संपर्क बनेंगे साथ ही इस दौरान सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। अगर बात करें वैवाहिक जीवन की तो, शादीशुदा (Married) लोगों की जिंदगी शानदार रहेगी, जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं अगर कोई मीन राशि का जातक राजनीति से जुड़ा है, तो उसे भी सफलता मिल सकती है।

वृष राशि (Vrish Rashi/Taurus)
साल 2025 में बनने वाली राहु-शनि की युति (Rahi-Shani Yuti) इस राशि के जातकों के लिए भी लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि इस इनकी युति वृष राशि (Taurus) के इनकम और लाभ के स्थान पर होने वाली है। ऐसे में वृष राशि (Vrish Rashi) के जातकों को जबरदस्त इजाफा हो सकता है साथ ही निवेश में अच्छे रिटर्न आएंगे। इस दौरान इनकम के सोर्स बढ़ने के साथ संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। कुल मिलाकर शनि-राहु (Shani Grah Aur Rahu Grah) की युति वृष राशि के जातकों को लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
राहु-शनि (Rahu-Shani Grah) की ये युति मिथुन राशि (Gemini) के कर्म भाव में होने जा रहा है। ऐसे में यह संयोग इस राशि (Zodiac Signs) के लिए भी काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान मिथुन राशि (Mithun Rashi) वालों को काम-कारोबार में तरक्की मिल सकती है, नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। वहीं स्टूडेंट्स को करियर में सफलता मिलेगी। बेरोजगार लोगों को नई नौकरी (New Job) मिल सकती है, तो नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है। पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे और पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) का भी लाभ मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें… 2025 में संभलकर रहें 3 राशियां, टूट सकता है दुखों का पहाड़! शनि-राहु बनाएंगे महाविनाशकारी पिशाच योग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 16:55 IST, November 21st 2024