sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:19 IST, December 10th 2024

Grah Gochar: 11 दिसंबर से इन राशियों पर मेहरबान होंगे दैत्य गुरु शुक्र, मिलेगा धन और लग्जरी लाइफ!

Grah Gochar 2024: नए साल पहले कुछ राशियों की किस्मत खुल सकती है। शुक्र ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे 3 राशियों को खूब धन लाभ हो सकता है।

Grah Gochar
इन राशियों पर मेहरबान होंगे दैत्य गुरु शुक्र | Image: AI

Shukra Nakshatra Gochar in December: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक नवग्रहों (Nav Grah) की स्थिति एक निश्चित समय पर बदलती रहती हैं। कभी यह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं, तो कभी एक नक्षत्र (Grah Nakshatra) से निकलकर दूसरे में जाते हैं। इसमें दैत्यों के गुरु और धन-वैभव के दाता शुक्र ग्रह (Shukra Grah) भी शामिल हैं। इनकी स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर किसी न किसी तरह से पड़ता है। वहीं जल्द ही शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों (Zodiac Sign) के लोगों के भाग्य खुल जाएंगे। हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ ही खूब धन (Money) लाभ भी होगा। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियां (Zodiac Sign) शामिल हैं।    

ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांक (Astrology and Vedic Panchang) के मुताबिक दैत्य गुरु शुक्र (Shukra Grah) 11 दिसंबर 2024 की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वहीं इस नक्षत्र (Nakshatra) की राशि मकर (Makar Rashi) है और शुक्र के प्रवेश से दोनों की युति बनेगी,जिससे कुछ राशियों को इसका बहुत ही शुभ लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशि (Zodia Sign) शामिल है।

शुक्र चमकाने वाले हैं इन 3 राशियों की किस्मत

मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
इस राशि के लग्न भाव में शुक्र (Shukra Grah) विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि (Capricorn) के लोगों के जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान आपका मानसिक तनाव दूर हो सकता है। साथ ही आप कई यात्राओं का लुत्फ भी उठा सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें तो इस दौरान आपकी मेहनत को सराहा जाएगा और वेतन में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से धन के मामले में मकर राशि (Makar Rashi) वालों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। साथ ही दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।

धनु राशि (Dhanu Rashi/Sagittarius)
शुक्र नक्षत्र परिवर्तन (Shukra Nakshatra Parivartan) के बाद धनु राशि (Sagittarius) के दूसरे भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब धन लाभ होगा, खासकर ट्रैवलर के जरिए। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि नौकरी में थोड़ा प्रेशर महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर धनु राशि का कोई जातक नई नौकरी की तलाश में है, तो वह इस समय पूरी हो सकती है। कुल मिलाकर इस परिवर्तन के कार्यकाल में धनु राशि (Dhanu Rashi) के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है और साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है।

वृषभ राशि (Vrishabha Rahi/Taurus)
इस राशि (Taurus) के नौवें यानी भाग्य के भाव में शुक्र (Shukra Grah) रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। वहीं हर क्षेत्र में सफलता के साथ खूब सारे धन लाभ (Money) के भी योग बन रहे हैं। नई नौकरी (New Job) के अवसर मिल सकते हैं, व्यापार को लेकर कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जिससे आपको काफी धन लाभ होगा। शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से जहां वृषभ राशि (Vrishabha Rahi) वालों को खूब धन लाभ होगा, वहीं इस राशि के जातकों को दांपत्य जीवन (Married Life) और लव लाइफ (Love Life) को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती है, जिससे साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। 

यह भी पढ़ें… Grah Gochar: मंगल की उल्टी चाल 3 राशियों को करेगी मालामाल! घर से लग्जरी लाइफ तक, हर सपना होगा साकार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 16:19 IST, December 10th 2024