Published 16:16 IST, December 25th 2024
Grah Gochar: 2025 में इन 3 राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! 30 साल बाद बनेगा शुक्र और शनि का संयोग
Grah Gochar: ज्योतिष और वैदिक पंचांग के मुताबिक नए साल में शुक्र और शनि की 30 साल बाद युति बनने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के जीवन में भूचाल आ सकता है।
Grah Gochar, Shani Shukra Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक हर 26 दिनों में दैत्य गुरु शुक्र (Shukra) राशि परविर्तन (Grah Gochar) करते हैं। ऐसा करने पर वह 26 दिनों बाद किसी न किसी ग्रह के साथ युति बनाते हैं, जिसका असर कुछ (Zodiac Sign) राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा पड़ता है। वहीं एक बार फिर शुक्र राशि (Shukra Grah Gochar) परिवर्तन करने जा रहे हैं और इस बार शनि ग्रह (Shani Grah) से युति बनाएंगे। हालांकि इन दोनों की युति से कुछ राशियों (Zodiac Sign 2025) के जीवन में भूचाल आ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि शनि और शुक्र की युति (Shani Shukra Yuti 2025) कब से बन रही है और इनकी युति से किन राशियों की जिंदगी में मुश्किलें आने वाली हैं।
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang) के मुताबिक शनि देव (Shani Dev) पहले से ही कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान हैं। वहीं अब शुक्र ग्रह (Shukra Grah) 28 दिसंबर, 2024 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में इस दिन से ही शुक्र और शनि की युति हो जाएगी। इनकी यह युति 30 साल बाद बनने जा रही है, ऐसे में जहां कुछ राशियां को नए साल में धन वैभव की प्राप्ति होगी, वहीं कुछ राशियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आइए देखते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
शनि और शुक्र की युति इन 3 राशियों के जीवन में लाएगी भूचाल!
धनु राशि (Dhanu Rashi/Sagittarius)
शनि और शुक्र की युति (Shani-Shukra Ki Yuti) का धनु राशि (Sagittarius) के जातकों पर बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। क्योंकि इनकी युति इस राशि के तीसरे भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के लोगों को बहुत ही संभलकर रहना होगा। इस दौरान बेकार के खर्चे, कर्ज, परिवरा और दोस्तों में मतभेद, वाद-विवाद और झगड़े समेत कई तरह की समस्याएं आपके जीवन में आ सकती हैं। ऐसे में इस दौरान बहुत ही संभलकर रहें और अपने गुस्से पर काबू रखें।
मीन राशि (Meen Rashi/Pisces)
शनि और शुक्र की युति मीन राशि के बारहवें भाव में होने वाली है। वैसे शुक्र की ये उच्च राशि मानी जाती है, लेकिन गुरु के साथ शत्रुता का भाव है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी थोड़ी परेशानियां खड़ी हो सकती है। इस दौरान मीन राशि (Pisces Zodiac Sign) वालों की आर्थिक स्तिथि पर बुरा असर देखने को मिल सकता है, दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं, व्यापार और नौकरी में भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस दौरान मीन राशि के जातकों को काभी संभलकर रहने की जरूरत है।
कन्या राशि (Kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
इस राशि के जातको के लिए भी शुक्र और शनि की युति अच्छी नहीं रहेगी। इस राशि के छठे भाव में ये युति बन रही है। इस भाव को शत्रु, सेहत और प्रतियोगिता आदि का माना जाता है। ऐसे में इस राशि (Virgo Sun Sign Zodiac Sign) के जातकों की किसी से अनबन हो सकती है, सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, बेकार के खर्चे हो सकते हैं, साथ ही आपकी कई इच्छाई भी पूरी नहीं होगी। इसके अलावा इस युति से आपके बैंक-बैलेंस पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें… 2025 में सावधान रहें इन 3 राशियों के लोग, बेहद उथल-पुथल भरा रहेगा नया साल! मंगल बढ़ाएंगे टेंशन
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 16:16 IST, December 25th 2024