sb.scorecardresearch

Published 16:36 IST, December 9th 2024

Grah Gochar: दैत्यों के गुरु शुक्र करने जा रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन, बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत!

Grah Gochar 2024: शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका कुछ राशियों पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। आइए जाने वो कौन सी राशियां हैं?

grah gochar
बदलने वाली हैं इन राशियों की किस्मत! | Image: AI

Shukra Nakshatra Gochar 11 December: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में नवग्रहों (Nav Grah) को किसी न किसी का गुरु (Guru) बनाया गया है। इसी में शुक्र ग्रह (Shukra Grah) भी हैं, जिन्हें दैत्यों का गुरु माना जाता है और यह एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन (Nakshatra Parivartan) करते हैं। इसका असर कुछ राशियों (Zodiac Sign) पर अच्छा तो कुछ पर बुरा पड़ता है, लेकिन दैत्यों के गुरु शुक्र जल्द ही जिस नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं, उससे कुछ राशि के जातकों का भाग्य (Luck) खुल सकता है। तरक्की के साथ उन्हें खूब पैसा (Money) भी मिलेगा। आइए जानते हैं कि उसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं?

वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) के मुताबिक दैत्य गुरु शुक्र (Shukra Grah) वर्तमान समय में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र (Uttarashada Nakshatra) में विराजमान हैं, जो आने वाली ग्यारह तारीख यानी 11 दिसंबर की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर नक्षत्र परिवर्तन करके श्रवण नक्षत्र (Shravan Nakshatra) में प्रवेश कर रहे हैं। यह 27 नक्षत्रों में से 22वां नक्षत्र है। इसके स्वामी चंद्रमा हैं और भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) द्वारा यह शासित है। इसके साथ ही इस नक्षत्र की राशि मकर (Makar Rashi) है। ऐसे में शुक्र का इसमें प्रवेश करना कुछ राशियों (Zodiac Sign) के लिए बहुत ही शुभ हो सकता है। तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी राशियां हैं।

शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों को कर देगा मालामाल!

मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
शुक्र ग्रह (Shukra Grah) के नक्षत्र परिवर्तन का मेष राशि (Aries) के जातकों पर बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। इस राशि के दसवें भाव में शुक्र (Shukra Grah Gochar) विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में मेष राशि (Mesh Rashi) के लोगों पर शुक्र ग्रह की विशेष कृपा बनी रह सकती है। इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही व्यापार में भी लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर इस परिवर्तन से आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके अलावा अगर बात करें लव लाइफ (Love Life) की तो वह भी अच्छी जाने वाली है।

कन्या राशि (Kanta Rashi/Virgo Sun Sign)
दैत्यों के गुरु शुक्र नक्षत्र (Shukra Nakshatra Gochar) परिवर्तन के बाद इस राशि (Virgo Sun Sign) के पांचवें भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का अध्यात्म के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में अधिक झुकाव हो सकता है। वहीं अगर बात करें नौकरी की तो इस क्षेत्र में कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। बिजनेस में खूब मुनाफा मिल सकता है। धन की बचत के साथ सट्टेबाजी से जुड़े कामों में भी अपार सफलता मिल सकती है। कुल मिलाकर इस परिवर्तन से कन्या राशि (Kanya Rashi) के जातकों को खूब पैसा मिलेगा।

मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
इस राशि के लग्न भाव में शुक्र (Shukra Grah) विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि (Capricorn) के लोगों के जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान आपका मानसिक तनाव दूर हो सकता है। साथ ही आप कई यात्राओं का लुत्फ भी उठा सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें तो इस दौरान आपकी मेहनत को सराहा जाएगा और वेतन में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से धन के मामले में मकर राशि (Makar Rashi) वालों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। साथ ही दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी। 

यह भी पढ़ें… Grah Gochar: मंगल की उल्टी चाल 3 राशियों को करेगी मालामाल! घर से लग्जरी लाइफ तक, हर सपना होगा साकार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 13:47 IST, December 10th 2024