sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:18 IST, December 26th 2023

Ganesh Puja: सिर्फ मोदक ही नहीं फलों से भी प्रसन्न होते हैं भगवान गणेश, पूजा में जरूर शामिल करें

Ganesh भगवान को खुश करने के लिए ज्यादातर लोग मोदक का भोग लगाते हैं, लेकिन बप्पा को सिर्फ मोदक ही नहीं कुछ फल भी बहुत प्रिय है।

ganesha
ganesha | Image: shuttterstock
Advertisement

Ganesh Puja Me Shamil Kare Ye Fruits: प्रथम पूजनीय देव गौरी पुत्र गणेश को बुधवार का दिन समर्पित किया गया है। मान्यता है कि बप्पा अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और जातक के सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप उनकी पूजा और व्रत करते हैं, तो सिर्फ मोदक ही नहीं बल्कि कुछ फलों का भोग लगाकर भी आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्या आप भी गणपति बप्पा को सिर्फ मोदक का लगाते हैं भोग?
  • गणेश में इन फलों को जरूर करें शामिल बप्पा होते हैं प्रसन्न?
  • बुधवार पूजा में इन नियमों का रखें खास ध्यान

गणेश में इन फलों को जरूर करें शामिल बप्पा होते हैं प्रसन्न?

केला
शास्त्रों के मुताबिक भगवान गणेश को केला बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर आप बुधवार का व्रत रख रहे हैं या फिर गणेश भगवान की पूजा कर रहे हैं, तो पूजा में केला जरूर शामिल करें।

अमरूद
भगवान गणेश के पसंदीदा फलों की लिस्ट में अमरूद भी शामिल हैं। ऐसे में जब भी आप उनकी पूजा करें तो भोग में अमरूद को जरूर शामिल करें। गणेश जी को अमरूद अर्पित करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

बेल
भगवान शिव को ही नहीं बल्कि उनके पुत्र यानी गणपति महाराज को भी बेल अतिप्रिय है। बुधवार के दिन गणेश जी को बेल का फल अर्पित करने से शुभाशीष प्राप्त होता है।

जामुन
वैसे तो यह मौसमी फल है और गर्मियों में यह खूब पाया जाता है। ऐसे में इस सीजन में बुधवार के दिन बप्पा को जामुन का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने पर गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें… Mangalwar Ke Upay: बदलना चाहते हैं भाग्य, तो मंगलवार को जरूर करें ये काम

सीताफल
सीताफल जिसे कई जगहों पर शरीफा के नाम से भी जाना जाता है। यह फल भी भगवान गणेश को बहुत पसंद है। मान्यता है कि इसका भोग लगाने से विघ्नहर्ता अति प्रसन्न होते हैं। 

यह भी पढ़ें… Vastu Tips: घर में इन पौधों का सूखना होता है अशुभ, भंग होती है सुख-शांति; छा जाती है कंगाली

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

23:18 IST, December 26th 2023