sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:09 IST, September 8th 2024

Ganesh Chaturthi 2024: कब है अनंत चतुर्दशी, कितने दिन में कर सकते हैं गणेश जी का विसर्जन?

Anant Chaturdashi: गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पा कि कितने दिनों में विदाई की जाती है।

Ganesh
अनंत चतुर्दशी कब है? | Image: instagram

Kab Hai Anant Chaturdashi: हर साल भाद्रपद यानी भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग बप्पा को घर लाते हैं और विधिवत उनकी स्थापना करते हैं। यह पर्व पूरे 10 दिनों तक चलता है, जिसके बाद लोग गाजे-बाजे के साथ बप्पा की विदाई करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि गणेश जी को घर में कितने दिन तक रखना चाहिए और उनका विसर्जन (Ganesh Visarjan) कब करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

वैसे तो आमतौर पर गणेश जी का विसर्जन यानी विदाई अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है। हालांकि हर व्यक्ति के घर में 10 दिनों के लिए गणपति नहीं विराजते हैं, लोग पहले भी उनका विसर्जन कर देते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बप्पा का विसर्जन कितने दिन में कर सकते हैं और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) कब है?

कब है अनंत चतुर्दशी? (Kab Hai Anant Chaturdashi)

हिंदी पंचांग के मुताबिक इस साल गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) का पर्व 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार से शुरू होकर भाद्र पद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि तक चलता है। इस साल चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से होगी, जिसका समापन 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का पर्व 17 सितंबर को मनाया जाएगा।

कितने दिन में कर सकते हैं विसर्जन? (Kitne Din Me Kar Sakte Hai Bappa Ka Visarjan)

वैसे तो गणेशोत्सव 10 दिनों तक मनाने की परंपरा है। गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होने वाले गणेश उत्सव का अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के साथ समापन किया जाता है, लेकिन हर किसी के घर में बप्पा 10 दिनों तक विराजमान नहीं रहते हैं। ऐसे में आप चाहें तो 1 दिन और डेढ़ दिन से लेकर 3, 5, 7 या 10 दिनों तक के लिए बप्पा को घर ला सकते हैं। इसका भी उतना ही शुभ फल प्राप्त होता है जितना कि अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा का विसर्जन (Ganesh Visarjan 2024) करने से मिलता है।

अनंत चतुर्दशी 2024 शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के मुताबिक 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 7 मिनट से लेकर 11 बजकर 44 मिनट तक है। इस दिन गणेश पूजा के लिए आपको 5 घंटे 37 मिनट का शुभ समय मिलेगा। उस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप (Anant Chaturdashi) की पूजा भी होती है।

यह भी पढ़ें… Ganesh Chaturthi 2024: बेहद खास है गणेश चतुर्थी का त्योहार, स्थापना से विसर्जन तक; न करें ये गलतियां

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 20:09 IST, September 8th 2024