Published 23:45 IST, September 6th 2024
Ganesh Chaturthi 2024: बेहद खास है गणेश चतुर्थी का त्योहार, स्थापना से विसर्जन तक; न करें ये गलतियां
Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।
Ganesh Chaturthi Par Kya Nahi Karna Chahiye: हर साल देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। पूरे 10 दिनों तक पंडालों से लेकर घरों तक में इसकी खूब रौनक देखने को मिलती है। इन दिनों में गणपति बप्पा की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और बप्पा को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश होती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं मूर्ति स्थापना से विसर्जन तक किन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
दरअसल, 10 दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व के दौरान गणेश भक्त बप्पा को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं उन्हें भोग लगाते हैं और भजन कीर्तन करते हैं, लेकिन लोगों से अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती है, जो सभी पुण्य कामों पर पानी फेर देता है। ऐसे में जान लें की गणेश चतुर्थी के दौरान किन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
मूर्ति स्थापना के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां
- गणपति बप्पा की स्थापना और विसर्जन करते समय अपने घर के मुख्य द्वार को भूलकर भी बंद नहीं करना चाहिए।
- गणेश उत्सव के 10 दिनों के दौरान प्याज-लहसुन और नॉनवेज जैसी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- गणेश उत्सव के दिनों में भूलकर भी काले और नीले कपड़े पहनकर पूजा न करें। इन दिनों में आप लाल, पीले, गुलाब जैसे रंगों के कपड़ें पहनें।
- गणेश जी की पूजा में भूलकर भी तुलसी दल का इस्तेमाल न करें। क्योंकि बप्पा की पूजा में तुलसी का प्रयोग करना वर्जित माना गया है।
- घर में जहां भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित हो वहां कभी भी अंधेरा न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
- गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चांद को नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
गणेश विसर्जन के समय इन गलतियों को करने से बचें
भगवान गणेश को विसर्जन के लिए लेकर जाते समय घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। इस दौरान घर में एक व्यक्ति जरूर मौजूद होना चाहिए।
यह भी पढ़ें… Ganesh Chaturthi 2024 Wishes : विघ्नहर्ता करेंगे बेड़ा पार... गणेश चतुर्थी पर भेजें ये खास संदेश
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 23:45 IST, September 6th 2024