sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:53 IST, September 15th 2024

Ganesh Visarjan 2024 Niyam: गणपति विसर्जन के समय इन बातों का रखें खास ध्यान, तभी मिलेगा पूरा फल

Ganesh Visarjan 2024 Niyam: गणपति बप्पा का विसर्जन करते समय हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों के पालन से ही ये उत्सव और पूजा सफल मानी जाती है।

Conclude the celebration with the visarjan ritual, where the idol is immersed in water. This symbolic act represents the departure of Lord Ganesha from your home and the promise of his return next year.
गणपति विसर्जन 2024 | Image: Unsplash

Ganesh Visarjan 2024 Ke Niyam: गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) महोत्सव के दस दिन पूरे होने के बाद अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024) के दिन गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2024) किया जाता है। इस साल गणेशोत्सव की शुरुआत शनिवार, 7 सितंबर को हुई थी, जिसका समापन  मंगलवार, 17 सितंबर के दिन भगवान गणेशजी के विसर्जन के साथ होगा।

गणेशोत्सव की शुरुआत में जहां भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल-नगाड़ों के साथ घर, मंदिर-पंडालों में स्थापित करते हैं। वहीं, पूरे दस दिनों तक बप्पा की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें विसर्जित किया जाता है। हालांकि इस दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि गणपति विसर्जन के दौरान आपको किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

गणपति विसर्जन के समय इन बातों का रखें खास ध्यान (Follow these Rules during Ganpati Visarjan)

  • गणपति बप्पा की विदाई से पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • चौकी को फूलों से सजाकर उसे गंगाजल से पवित्र करें।
  • बप्पा को उनकी प्रिय चीजें जैसे दूर्वा, लाल रंग के फूल, लड्डू, मोदक इत्यादि अर्पित करें।
  • बप्पा को घर से विदा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका मुख घर की तरफ हो।
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भगवान नाराज हो जाएंगे।
  • विसर्जन से पहले भगवान गणेश की आरती जरूर करें।
  • बप्पा से दस दिनों के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे और पैर छूकर बप्पा का आशीर्वाद लें।
  • जहां भी आप बप्पा का विसर्जन करने वाले हैं वहां पहुंचकर गणपति जी की आरती करें।
  • बप्पा को विदा करते समय उनसे अगले साल फिर आने की प्रार्थना करें।
  • बप्पा को आदर-सम्मान के साथ खुशी-खुशी जल या तलाब में प्रवाहित करें।
  • अगर आप घर में जल के अंदर बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं तो विसर्जन के बाद उस जल को गमले में डाल दें।

ये भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2024: करने जा रहे हैं अनंत चतुर्दशी का व्रत? नोट कर लें डेट, मुहूर्त और पूजा विधि
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 14:53 IST, September 15th 2024