Published 17:01 IST, October 27th 2024
Surya Gochar: Diwali के बाद इन राशियों में सूर्य की नीचता होगी कम, 100 गुना से भी ज्यादा मिलेगा लाभ
Deepawali 2024 के बाद सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों के लिए नवंबर बेहद खास होने वाला है या यूं कहें की वह मालामाल होने वाले हैं। आइए जानते हैं।
Surya Gochar November 2024: नवंबर (November) का महीना कुछ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, इस महीने में ग्रहों के राजा सूर्य (Surya Gochar) तुला राशि से परिवर्तन करेंगे। जिसका सीधा असर 12 की 12 राशियों पर पड़ेगा। हालांकि कुछ राशियों पर इसका शुभ तो कुछ पर अशुभ असर दिखाई देगा। इस आर्टिकल मे हम आपको सूर्य गोचर (Surya Gochar) से जिन राशियों (Zodiac Signs) पर शुभ असर पड़ेगा उनके बारे में बताएंगे।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस समय सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक सूर्य ग्रह तुला राशि में विराजमान है। तुला राशि (Libra) सूर्य की नीच राशि होती है। ऐसे में कई राशियों की मुश्किलें बढ़ने के साथ-साथ काफी धन हानि का सामना करना पड़ रहा होगा, लेकिन दिवाली के बाद सूर्य गोचर करके वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे कुछ राशि के जातकों को दिन दोगुना रात चौगुना फल प्राप्त होगा। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
सूर्य कब करेंगे गोचर? (When will the sun transit?)
वैदिक पंचांग के मुताबिक ग्रहों के राजा सूर्य (Surya Grah) दिवाली (Deepawali) के बाद 16 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं। बता दें कि यह मंगल की राशि है। ऐसे में इसमें सूर्य का प्रवेश कई राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी और अच्छा होगा।
सूर्य गोचर से ये राशियां होंगी मालामाल
वृषभ राशि (Vrishabha Rashi/Taurus)
दिवाली ( Diwali 2024) बाद सूर्य नीच राशि से निकलकर केंद्र यानी सातवें भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे मे इस राशि के जातकों को संपत्ति से खूब धन लाभ मिल सकता है। साथ ही दिया हुआ कर्ज भी वापस मिल सकता है। तुला राशि में सूर्य के होने से इस राशि को काफी धन हानि का सामना करना पड़ा होगा, लेकिन अब उतना ही लाभ भी होगा। इसके अलावा पैसों की बचत करने में सफल हो सकते हैं और जीवनसाथी के साथ चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है।
सिंह राशि (Singh Rashi/Leo Zodiac Sign)
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक सूर्य नीच होकर स्वयं की राशि के जातकों के लिए भी परेशानी का कारण बने हुए हैं। हालांकि दिवाली बाद वृश्चिक राशि के चौथे भाव में प्रवेश करने से सिंह राशि के जातकों को खूब धन लाभ हो सकता है। अध्यात्म की ओर आपको झुकाव बढ़ेगा, नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। साथ ही लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है।
वृश्चिक राशि (Vrashchic Rashi/Scorpio)
दिवाली (Diwali) बाद वृश्चिक राशि में सूर्य लग्न भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। दिवाली के बाद सूर्य गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, साथ ही सरकारी नौकरी के भी योग बन रहे हैं। रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग भी बन रहे हैं प्रमोशन के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 17:01 IST, October 27th 2024