पब्लिश्ड 07:31 IST, January 6th 2025
Chanakya Niti: शादीशुदा पुरुष को कभी नहीं खोलने चाहिए ये राज, वरना...
Chanakya Niti in Hindi: शादीशुदा लड़कों को शादी के बाद कुछ बातें अपने तक ही रखनी चाहिए। जानते हैं इन बातों के बारे में...
Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। वहीं आचार्य चाणक्य ने कई विषयों पर अपनी बात रखी है। उन्हीं में से एक विषय है शादीशुदा। उन्होंने ये बताया है कि शादीशुदा जीवन को खुशहाल और संतुलित बनाने के लिए क्या चीज जरूरी है और किन चीजों से दूर रहना चाहिए। आचार्य के अनुसार, शादीशुदा लड़कों को बाहर वालों को तीन बातें नहीं बताना चाहिए। ऐसे में इन तीन बातों के बारे में पता होना चाहिए।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शादी के बाद पुरुष को कौन से राज छुपा कर रखने चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
शादीशुदा पुरुष न बताएं ये बातें
- आचार्य चाणक्य के अनुसार, शादीशुदा पुरुषों को कभी भी किसी अन्य व्यक्ति से अपनी पत्नी की शिकायत नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से न केवल वह अपना मजाक बनावाता है बल्कि वो लोग बाद में उसकी पत्नी की हंसी भी उड़ाते हैं। ऐसा करने से पति और पत्नी दोनों के मान-सम्मान में भी कमी आ सकती है।
- आचार्य के अनुसार, यदि घर में पत्नी के साथ कोई भी समस्या चल रही है तो उसका जिक्र भी किसी के साथ ना करें। खुद आपस में बैठकर समझाएं और परिस्थिति को सुलझाएं। वरना इससे रिश्ता और कमजोर हो सकता है। किसी तीसरे के
साथ गलतफहमियां भी पैदा हो सकती हैं। ऐसे में पत्नी से जुड़ी परेशानी के बारे में केवल वाइफ को ही बताएं और किसी को नहीं। - यदि किसी शादीशुदा मर्द की किसी मूर्ख आदमी से बहस हो गई है तो इस बात को भी किसी दूसरे के साथ साझा ना करें। ऐसे में न केवल आपका मान सम्मान कम होगा बल्कि लोग आपकी रिस्पेक्ट भी नहीं करेंगे। ऐसे में ये राज भी किसी के साथ साझा न करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 07:31 IST, January 6th 2025