sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 06:45 IST, March 27th 2024

April Vrat Tyohar: अप्रैल में किस दिन पड़ रहा है कौन-सा व्रत और त्योहार? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

April Fast And Tyohar: अगले महीने यानी अप्रैल में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं।

Chaitra Navratri
अप्रैल महीने के व्रत और त्योहार | Image: Freepik

April Fast And Tyohar: हिंदू धर्म में हर व्रत और त्योहार (Vrat Tyohar) का विशेष महत्व होता है। मार्च का महीना बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। इस महीने में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से लेकर होली (Holi) तक कई बड़े व्रत और त्योहारों को सेलिब्रेट किया गया। हालांकि आने वाले महीने यानी कि अप्रैल (April) में भी कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।

दरअसल, अप्रैल का आधा महीना चैत्र मास (Chaitra Month) का है जिसके बाद वैशाख का महीना (Vaishakh Month) शुरू हो जाएगा। ऐसे में चैत्र और वैशाख माह में हिंदू धर्म के लोगों के लिए कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। आइए जान लेते हैं कि अप्रैल के महीने में किस दिन कौन-सा त्योहार और व्रत पड़ने वाला है।

अप्रैल में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट (April Vrat Tyohar List)

  • 01 अप्रैल 2024: शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
  • 02 अप्रैल 2024: शीतला अष्टमी
  • 05 अप्रैल 2024: पापमोचिनी एकादशी
  • 06 अप्रैल 2024: शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
  • 07 अप्रैल 2024: मासिक शिवरात्रि
  • 08 अप्रैल 2024: सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 09 अप्रैल 2024: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुड़ी पड़वा
  • 11 अप्रैल 2024: मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
  • 12 अप्रैल 2024: लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
  • 13 अप्रैल 2024: मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष, बैसाखी
  • 14 अप्रैल 2024: यमुना छठ
  • 16 अप्रैल 2024: मासिक दुर्गाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024, बुधवार - रामनवमी
  • 19 अप्रैल 2024: कामदा एकादशी
  • 20 अप्रैल 2024: वामन द्वादशी
  • 21 अप्रैल 2024: प्रदोष व्रत
  • 23 अप्रैल 2024: हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
  • 24 अप्रैल 2024: वैशाख मास प्रारंभ
  • 27 अप्रैल 2024: विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: बढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़ें राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 07:24 IST, March 27th 2024