sb.scorecardresearch

Published 21:52 IST, December 22nd 2024

कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी से योग साधक और अन्य प्रभावशाली लोगों ने की मुलाकात

कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो दारात्मा की संस्थापक और खाड़ी देश के अन्य प्रभावशाली लोगों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

yoga practitioners other influential people met prime minister narendra modi in kuwait
कुवैत में PM मोदी से योग साधक, अन्य प्रभावशाली लोग मिले | Image: X@narendramodi

PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो दारात्मा की संस्थापक और योग की शौकीन शेखा एजे अल-सबा और खाड़ी देश के अन्य प्रभावशाली लोगों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

कुवैत हेरिटेज सोसायटी के अध्यक्ष फहद गाजी अलअब्दुलजलील ने भी मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने दुर्लभ पांडुलिपियों और कलाकृतियों के संरक्षण में उनके काम की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कुवैत में शेखा एजे अल-सबा से मुलाकात हुई। उन्होंने योग और फिटनेस के प्रति अपने जुनून के लिए पहचान बनाई है। उन्होंने अपना योग और वेलनेस स्टूडियो स्थापित किया है, जो कुवैत में काफी लोकप्रिय है। हमने युवाओं के बीच योग को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर चर्चा की।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि शेखा एजे अल-सबा एक उत्साही योग साधक हैं और कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो ‘दारात्मा’ की संस्थापक हैं।

जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- 

प्रधानमंत्री और शेखा एजे ने ध्यान और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और भारत-कुवैत के लोगों के बीच आपसी संपर्क को गहरा करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

कुवैत हेरिटेज सोसाइटी के अध्यक्ष अलअब्दुलजलील ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कुवैत और भारत से संबंधित दुर्लभ पांडुलिपियों और कलाकृतियों को संरक्षित करने और भारत-कुवैत ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में उनके काम की सराहना की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत में फहद गाजी अलअब्दुलजलील से मुलाकात हुई, जो संस्कृति और इतिहास के प्रति अपने जुनून के लिए प्रख्यात हैं। उनका भारत से भी संबंध है, उनके पूर्वजों का सूरत, मुंबई और कोझिकोड से संबंध रहा है।’’

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की अपनी दो दिवसीय ‘‘सफल’’ यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को स्वदेश रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं किए जाने का मामला

Updated 21:52 IST, December 22nd 2024