sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:24 IST, December 11th 2024

Smart India Hackathon 2024: युवा इनोवेटर के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया अलग- PM मोदी

Smart India Hackathon 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए।

PM Modi in Smart India Hackathon 2024
PM Modi in Smart India Hackathon 2024 | Image: X-@BJP4India

Smart India Hackathon 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, "आप सबको याद होगा मैंने हमेशा लाल किले से एक बात कही है, मैंने कहा है 'सबका प्रयास'। आज का भारत सबके प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का दिन इसी का एक उदाहरण है।

पीएम ने कहा कि  मैं पहले भी कई हैकथॉन का हिस्सा रहा हूं। आपने कभी निराश नहीं किया। हमेशा मेरा विश्वास बढ़ाया है। आपके पहले जो टीमें रही हैं उन्होंने जो सुझाव दिए वो आज अलग-अलग मंत्रालयों में बहुत काम आ रहे हैं।

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है, मैंने कहा है- सबका प्रयास...आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का ये दिन इसी का एक उदाहरण है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था। जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है तो मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है।

भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक- पीएम मोदी

आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके समाधान भी अलग होते है। इसलिए जब आपको नए चैलेंजेज मिलते हैं तो आप नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं। भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिस समाधान पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के फ्यूचर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इसे भी पढ़ें: 'बिहार में मुस्लिम डिप्टी CM हो...' कांग्रेस नेता की मांग पर भड़की RJD

अपडेटेड 17:24 IST, December 11th 2024