sb.scorecardresearch

Published 10:42 IST, February 28th 2024

Breaking News: तमिलनाडु में पीएम मोदी ने बताया 'कड़वा सच', बोले- UPA ने विकास के कई प्रोजेक्ट रोके

तमिलनाडु में पीएम मोदी ने बताया 'कड़वा सच', बोले- UPA ने विकास के कई प्रोजेक्ट रोके

pm narendra modi
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री | Image: @bjp4india

PM Targets UPA Breaking News:  तमिलनाडु के थुथूकुडी में पीएम ने यूपीए सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सच कड़वा होता है लेकिन वो बोलकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट वो अब लेकर आए हैं वो बरसों पहले लागू कर दिए जाने चाहिए थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है। मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी.."

हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इस वेसल को हरित नौका इनीशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही PM ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

4 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

PM ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित की। इसके अलावा 1,477 करोड़ की लागत से कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई तक के रेल प्रोजेक्ट्स और 4,586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा PM ने कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। ये कॉम्प्लेक्स 986 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यहां से हर साल 24 लॉन्च किए जाएंगे। कॉम्प्लेक्स में 35 फैसिलिटी और एक मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर शामिल होगा।

ये भी पढ़ें- Breaking News: तमिलनाडु में पीएम मोदी ने बताया 'कड़वा सच', बोले- UPA ने विकास के कई प्रोजेक्ट रोके

Updated 14:21 IST, February 28th 2024