sb.scorecardresearch

Published 16:18 IST, April 26th 2024

'हर बूथ पर मतदान के रिकॉर्ड टूटने चाहिए', PM Modi बोले- घर-घर जाकर कहिए मोदी जी ने प्रणाम कहा है

PM Modi in Munger: मुंगेर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बूथ पर मतदान के रिकॉर्ड टूटने चाहिए।

LIVE: 'NDA, Powered by 140 Crore Indians, Fully Prepared For Elections', Says PM Modi, Slams Oppn
PM मोदी | Image: PTI/File

PM Modi in Munger: प्रधानमंत्री मोदी ने मुंगेर की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मतदान के रिकॉर्ड टूटने चाहिए। घर-घर जाइएगा और कहिएगा कि मोदी जी मुंगेर आए थे और आपको प्रणाम कहा है।

जब हर घर में मेरा प्रणाम पहुंचेगा....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हर परिवार में आप मेरा प्रणाम पहुंचाएंगे, तो हर परिवार मुझे आशीर्वाद देगा, वो आशीर्वाद मेरी ऊर्जा, मेरी प्रेरणा है। उस आशीर्वाद से फिर से मैं आपकी सेवा में जुट जाऊंगा। पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे अहंकारी लोग जो भगवान राम से भी बड़ा खुद को मानते हैं, ऐसे अहंकारी लोगों को सबक सिखाने का ये मौका है।

राम मंदिर पर क्या बोले प्रधानमंत्री?

PM मोदी ने कहा- 'यहां साक्षात माता सीता जी के निशान हैं। 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बना है। पूरे देश को गर्व हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण इंडी गठबंधन ने ठुकरा दिया। दूसरी तरफ अंसारी परिवार को देखिये, जो दो पीढ़ी से राम मंदिर के खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ते थे, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ गया तो उन्होंने गर्व से निर्णय को माथे पर चढ़ाया। श्रीमान अंसारी खुद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया।'

प्रधानमंत्री ने कहा- 'बीजेपी ने योग और आयुर्वेद को वैश्विक बनाने के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। NDA सरकार योग और आयुर्वेद को विश्व स्तर पर मान्यता देने की व्यवस्था स्थापित करेगी। NDA योग आधारित पाठ्यक्रम बनाने के लिए इससे जुड़े संस्थानों को मदद देगी। इससे हमारे नौजवानों के लिए पूरी दुनिया में अवसर बनेंगे। मोदी का एक और मिशन, छोटे किसानों के मोटे अनाज श्रीअन्न को दुनिया में घर-घर पहुंचाने का है। बिहार में हमारे किसान बड़ी मात्रा में श्रीअन्न उगाते हैं।'

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश जी-BJP ने बिहार को लालटेन वाले अंधकार और जंगलराज युग से बाहर निकाला', मुंगेर में बोले PM मोदी

Updated 16:18 IST, April 26th 2024