Published 15:40 IST, October 20th 2024
UP: वाराणसी की जनता को PM मोदी की सौगात, आई हॉस्पिटल सहित 6100 करोड़ की परियोजनाओं का बड़ा तोहफा
पीएम मोदी रविवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने Eye Hospital समेत कई परियोजनाओं का सौगात दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने यहां आरजे शंकरा Eye Hospital का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 6,611 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी का वाराणसी की धरती में स्वागत किया।
पीएम मोदी रविवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यह दौरा कई मायनों में बेहद खास है। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी को करोड़ों की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का भीअवलोकन किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
PM मोदी ने शंकरा Eye Hospital का किया उद्घाटन
दिवाली से ठीक पहले पीएम मोदी ने वाराणसी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। बता दें कि आरजे शंकरा हॉस्पिटल कांची मठ से संचालित होता है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांची के शंकराचार्य से भी मुलाकात की।
शंकरा नेत्र अस्पताल से पूरे यूपी के लोगों को मिलेगा फायदा
शंकरा नेत्र अस्पताल वाराणसी ही नहीं इसके आस-पास के भी कई क्षेत्रों के लिए वरदान है। इस हॉस्पिटल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। कांची मठ से संचालित यह देश में 14वां अस्पताल है। संस्था के लोगों के अनुसार यहां प्रतिवर्ष 30 हजार मरीजों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण
पीएम मोदी रविवार को अपने दौरे के दौरान 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली बनारस के नए एयरपोर्ट की बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और अन्य संबद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे।जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से शुरू की गई एक मुफ्त भोजन कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकते हैं।
Updated 16:02 IST, October 20th 2024