sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:47 IST, June 20th 2024

'काश विपक्ष के लोगों ने भी मेरे कश्मीर के भाई-बहनों की तारीफ की होती', J&K में मतदान पर बोले PM मोदी

Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी वार किए।

PM Modi
PM नरेंद्र मोदी | Image: Narendra Modi-Facebook

Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी वार किए। उन्होंने कहा कि काश विपक्ष के लोगों ने भी मेरे कश्मीर के भाई-बहनों की तारीफ की होती।

क्या बोले PM मोदी?

PM मोदी ने कहा- 'काश अच्छा होता, मेरे देश के विपक्ष के लोगों ने भी मेरे कश्मीर के भाई-बहनों की तारीफ की होती, उनका हौसला बुलंद किया होता। विपक्ष ने ऐसे अच्छे काम में भी देश को निराश ही किया। जम्मू-कश्मीर में बदलाव बीते 10 साल की कोशिशों का नतीजा है। हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए सबको अधिकार और अवसर दिए। पाकिस्तान से आए शरणार्थी, पहली बार उनको लोकल बॉडी इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिला। वाल्मिकी समुदाय को एससी केटेगरी में लाने की वर्षों की मांग पूरी हुई।'

उन्होंने आगे कहा- 'पहले संविधान की अमानत का अस्वीकार होता रहा। हम संविधान को जी रहे हैं, हम संविधान को लेकर कश्मीर की जिंदगी बदलने के रास्ते ढूंढ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आज सही मायने में भारत का संविधान लागू हुआ है। जिन्होंने संविधान लागू नहीं किया, वो दोषी हैं, गुनाहगार हैं कश्मीर के लोगों के। सबको बांटने वाली आर्टिकल 370 की दीवार अब गिर चुकी है।'

बेटियों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

जम्मू-कश्मीर में बेटियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों का बहुत ज्यादा लाभ कश्मीर की बेटियों को मिल रहा है। अटल जी ने जो इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का विजन दिया था। उसे आज हम हकीकत में बदलते देख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी 1200 से ज्यादा बहनें कृषि सखी के रूप में काम कर रही हैं। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की बेटियों को ट्रेनिंग दी जा रही। ये सारे प्रयास कश्मीर की महिलाओं की आय बढ़ा रहे, रोजगार के अवसर दे रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की अर्जी, 48 घंटे तक फैसले पर रोक लगाने की मांग

अपडेटेड 20:47 IST, June 20th 2024