Published 11:31 IST, March 11th 2024
महिला सशक्तिकरण को लेकर कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया...मेरी संवेदनाएं और भावनाएं जमीन से जुड़ी: PM
‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने महिला लाभार्थियों से संवाद किया। उन्हें संबोधित करते हुए मन की बात कही।
PM Breaking: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूसा सेंटर में सौ ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपने के बाद मंच से महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों पर बात रखी। प्रधानमंत्री सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में पहुंचे। नमो ड्रोन दीदी स्कीम के तहत ड्रोन और उससे जुड़ो साजो सामान सौंप महिला सशक्तिकरण को लेकर उठाए जा रही कोशिशों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने महिलाओं के लिए आवाज बतौर पीएम लाल किले से उठाई लेकिन विपक्ष खासकर कांग्रेस ने उनकी खिल्ली उड़ाई उनका अपमान किया।
पीएम ने कहा कि उन्हें टारगेट का भान है। और अपनी योजनाओं को गंभीरता से लागू कराने को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से बेटियों, बहनों-माताओं से जुड़े कई सवाल उठाए। जिसमें घर में चूल्हा जलाने से लेकर, नल में जल, बैंक खाते और बेटा बेटी के अंतर को लेकर मुद्दे उठाए गए। पीएम ने कहा वो ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने महिलाओं की फिक्र से जुड़े मुद्दे उठाए और योजनाएं बनाईं। बोले- संवेदनाएं और योजनाएं जमीन से जुड़े अनुभवों से निकली हैं।
Updated 11:52 IST, March 11th 2024