Published 11:50 IST, June 10th 2024
शपथ लेते ही किसानों को लेकर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने से संबंधित है।
लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी सोमवार को जब कार्यालय पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। सभी ने सम्मान में खड़े होकर पीएम मोदी के लिए ताली बजाई। पीएम ने भी सभी के अभिवादन को स्वीकार किया। पद संभालते ही पीएम ने किसानों के कल्याण के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया, वह पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने से संबंधित है।
पीएम मोदी ने सबसे पहले इस फाइल पर की हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने से संबंधित है। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
किसानों के लिए पीएम का बड़ा फैसला
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।
किस्तों के माध्यम से मिलेगी राशि
बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों के माध्यम से कुल मिलाकर 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं। इस योजना के तहत, हर चार महीने में एक बार पैसे हस्तांतरित किए जाते हैं।
Updated 14:24 IST, June 10th 2024