sb.scorecardresearch

Published 11:07 IST, November 20th 2024

गुयाना पहुंचे PM मोदी का राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत,क्यों खास है प्रधानमंत्री की यह यात्रा?

पीएम मोदी तीन दिवसीय ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर कैरेबियाई देश गुयाना पहुंचे। यहां राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने उनका भव्य स्वागत किया।

PM Modi Guyana Visit
PM Modi Guyana Visit | Image: X

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद अब कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए। एयरपोर्ट पर PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने मोदी को गले लगाकार उनका स्वागत किया वो पीएम की आगवानी के लिए खुद मौजूद थे। राष्ट्रपति के साथ बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्रियों ने भी मोदी का एयरपोर्ट पर  गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी 56 सालों में इस देश की यात्रा करने वाल पहले भारतीय प्रधानमंत्री है।

पीएम मोदी तीन दिवसीय ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर कैरेबियाई देश गुयाना पहुंचे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। उनके यहा यात्रा कई मायनों में बेहद खास है।  56 सालों बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इस  कैरेबियाई देश में पहुंचा है।

PM मोदी का राष्ट्रपति ने किया भव्य स्वागत

पीएम मोदी का गुयाना में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा जॉर्जटाउन के एक होटल में भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। इससे पहले गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने गुयाना के 4 मंत्रियों, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री और बारबाडोस के प्रधानमंत्री के साथ गुयाना के जॉर्जटाउन स्थित एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।

इन अहम मुद्दों पर दोनों देश के बीच होगी चर्चा

पीएम मोदी की तीन दिवसीय गुयाना यात्रा सुरक्षा, ऊर्जा सभी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण होगी। कैरेबियाई क्षेत्र में गुयाना भारत का महत्वपूर्ण साक्षेदार बनकर उभरा है। इसके साथ ही गुयाना ने तेल और गैस के विशाल भंडार की भी खोज की है। आज तेल की बदौलत गुयाना ग्लोबल साउथ और कैरेबियाई क्षेत्र में अपनी स्थिति को धीरे-धीरे और भी मजबूत कर रहा है, ऐसे में यह भारत का बड़ा साझेदार बन सकता है।

 गुयाना की संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपनी गुयाना यात्रा के दौरान,राष्ट्रपति अली के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुयाना में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले 2023 में राष्ट्रपति अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वों प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारत का दौरा किया था, तब उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। 
 

यह भी पढ़ें: 'लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लें भाग...',PM ने मतदाताओं से की अपील

Updated 11:09 IST, November 20th 2024